ना करें सर्दियों में मोजे पहनकर सोने की गलती, आ सकती हैं ये समस्याएं

By: Neha Sat, 10 Dec 2022 2:02:39

ना करें सर्दियों में मोजे पहनकर सोने की गलती, आ सकती हैं ये समस्याएं

सर्दियों का मौसम जारी हैं जहां ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग मौजे पहनना पसंद करते हैं। शरीर में सबसे ज्यादा ठण्ड का अहसास पैरों में ही महसूस होता हैं। पैरों में ठण्ड से बचने के लिए मौजे के बेहतर उपाय हैं, लेकिन कई लोग रात को सोते समय भी मौजे पहनकर ठण्ड से बचने का विचार करते हैं। आपकी यह सोच आपकी ही सेहत पर भारी पड़ सकती हैं। जी हां, इस तरह का आलसपन सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। मोजे पहनकर सोने से शरीर को कई तरह की तकलीफों का सामना करना पड़ जाता हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं...


do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

ब्लड सर्कुलेशन में समस्या

सोते समय मोजे पहनने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन की समस्या हो सकती है। सोते समय ज्यादा टाइट मोजे पहनने से ब्लड फ्लो कम हो सकता है। अगर आप सर्दियों में पैरों को गर्म रखना चाहते हैं, तो ढीले मोजे पहनकर ही सोएं।

do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

शरीर का तापमान बढ़ सकता है

रात में सोते हुए मोजे पहनने के कारण शरीर का तापमान बढ़ सकता है। अगर आपके मोजे से एयर पास नहीं होती है, तो यह ओवरहीटिंग का कारण बन सकता है। इससे सिर में गर्मी चढ़ सकती है और बेचैनी की समस्या हो सकती है।

do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

हाइजीन की प्रॉब्लम

अगर आप दिनभर मोजे पहनकर घूमते हैं और उसी मोजे को पहनकर रात में सो जाते हैं तो इससे दिनभर की धूल और मिट्टी आपके स्किन पर एलर्जी का कारण भी बन सकती है।

do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

स्किन एलर्जी

आप दिनभर जो मोजे पहन कर घूमते हैं, उनमें धूल-मिट्टी चिपक जाती है। ऐसे में, रात में इन मोजों को पहन कर सोने से पैरों में इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा कई लोगों को नाएलॉन से बने मोजे सूट नहीं करते हैं। अगर आप लंबे समय तक मोजे पहनते हैं, तो इससे स्किन से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

नसों में पड़ सकती है गांठ

कसे हुए मोजे पहनकर सोने से आपके पैरों की नसों में गांठ पड़ने का खतरा रहता है। दरअसल, टाइट मोजे से जब खून का दबाव इन नसों पर पड़ता है, तो वो खून को आगे बढ़ाने के लिए जगह बनाने की कोशिश करती हैं। जिसके चलते नसों में मुड़ाव आ जाता है और गांठ पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।

do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

हार्ट पर पड़ता है बुरा असर

रात में मोजे पहनकर सोने से दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। दरअसल, टाइट मोजे पहन कर सोने से पैरों की नसों पर दबाव पड़ता है। इसकी वजह से हार्ट को खून पंप करने में अधिक जोर लगाना पड़ता है। इसके कारण सांस लेने में भी दिक्कत आ सकती है।

do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

नींद में परेशानी

अगर आपके मोजे टाइट हैं, तो इससे आपको रात के समय अच्छी नींद लेने में भी परेशानी हो सकती है। टाइट मोजे पहनकर सोने से आप असहज महसूस कर सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप सोते समय मोजे उतार दें।

do not make the mistake of sleeping wearing socks in winter these problems may come,Health,healthy living

मौजो को लेकर बरतें यह सावधानी

एक अध्ययन के मुताबिक अगर आप रात को सोते वक्त सॉक्स पहनकर सोना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करें कि आपका मोजे साफ हों। साथ ही जिस सॉक्स को आप पहनते हैं, वो बिल्कुल ढीला हो और कॉटन के कपड़े का बना हुआ हो। भूलकर भी सोतो समय नाइलॉन या किसी अन्य मोटे कपड़े से बने सॉक्स को ना पहनें, जिसमें से हवा पास ना हो रही हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com