ना करें इन हेल्दी फूड्स को भूखे पेट खाने की गलती, सेहत को पहुंचता हैं नुकसान

By: Ankur Sat, 23 July 2022 2:15:26

ना करें इन हेल्दी फूड्स को भूखे पेट खाने की गलती, सेहत को पहुंचता हैं नुकसान

स्वस्थ जीवन के लिए स्वस्थ आहार कितना जरूरी है, हम सभी को पता है। कोरोना एके बाद से तो हर कोई अपने भोजन को लेकर सतर्क हैं और ऐसी चीजों को ज्यादा से ज्यादा आहार में शामिल किया जा रहा हैं जो पोषण देते हुए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए। लेकिन जरूरी नहीं कि जो हेल्दी फूड आप खा रहे हो उसका आपकी सेहत को फायदा ही हो। जी हां, कई स्थितियां ऐसी होती हैं जब हेल्दी फूड्स भी सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। कुछ हेल्दी चीजें ऐसी भी है जिन्हें अगर आप सुबह खाली पेट खा लेते हैं तो आपको गैस, एसिडिटी और पेट से जुड़ी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। आज हम आपको उन्हीं हेल्दी फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भूखे पेट खाने की गलती नहीं करनी चाहिए।

do no eat these fruits empty stomach,healthy living,Health tips

खीरा

हममें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि सुबह-सुबह फलों और सब्जियों का सेवन फायदेमंद होता है। खीरा एक ऐसा फल है, जो बहुत फायदेमंद माना जाता है। मगर यदि आप सुबह खाली पेट खीरा खाते हैं, तो आपको हार्टबर्न की समस्या हो सकती है। इसके अलावा पेट दर्द और बेचैनी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

do no eat these fruits empty stomach,healthy living,Health tips

केला

हां, अगर आपने भी यही सुन रखा है कि खाली पेट केला खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। केला न केवल कब्ज से राहत दिलाता है, बल्कि इसे खाने के बाद काफी देर तक भूख नहीं लगती। विशेषज्ञ इसे सबसे अच्छा सुपर फूड मानते हैं। लेकिन केले में अच्छी मात्रा में मौजूद मैग्रीशियम और पोटेशियम भी होता है। अगर केले को खाली पेट खाया जाए, तो ब्लड में पोटेशियम और मैग्नीशियम असंतुलित हो जाता है। जिससे ब्लड लेवल एकदम से बढ़ा जाता है। जो आपके दिल के लिए बिल्कुल भी सही नहीं।

do no eat these fruits empty stomach,healthy living,Health tips


टमाटर

टमाटर विटामिन सी और दूसरे पोषक तत्वों के बहुत अच्छे स्रोत होते हैं मगर सुबह के समय इनका सेवन आपके लिए हानिकारक हो सकता है। दरअसल टमाटर में टैनिक एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जिसके कारण इसके सेवन से आपके पेट में एसिडिटी की समस्या हो सकती है। कई बार इसके कारण आपको गैस्ट्रिक वाले छाले भी हो सकते हैं। इसलिए टमाटर का सेवन या तो पकाकर खाने के साथ करें या कच्चा दोपहर और रात के खाने में सलाद के साथ खाएं। खालीपेट कच्चे टमाटर न खाएं।

do no eat these fruits empty stomach,healthy living,Health tips

कच्ची सब्जियां

फिटनेस को लेकर जागरूक रहने वालों के दिन की शुरुआत ऐसी ही चीज़ों के साथ होती है लेकिन कच्ची सब्जियां, सलाद खाना किसी भी तरह से सेहत के लिए सही नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि रात भर भूखे रहने के बाद आपके पेट को सब्जियों में मौजूद फाइबर को पचाने में काफी मेहनत और वक्त लगता है।

do no eat these fruits empty stomach,healthy living,Health tips

खट्टे फल

खट्टे फल जैसे- अंगूर, संतरा, मौसमी, स्ट्रॉबेरी, नींबू, आम आदि का सेवन अगर आप सुबह-सुबह करते हैं, तो आपके पेट पर इसका बुरा असर पड़ता है। खट्टे फलों में एसिड की मात्रा ज्यादा होती है, जिसके कारण खाली पेट में ये फल आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके कारण आपको पेट में जलन, पेट दर्द, पेट में मरोड़ उठने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कई बार मितली और उल्टी या सीने में जलन की समस्या भी हो सकती है।

do no eat these fruits empty stomach,healthy living,Health tips

दही और योगर्ट

दूध के फर्मेंटेशन से बने प्रोडक्ट्स जैसे दही और योगर्ट आदि का सेवन भी खालीपेट करना खतरनाक हो सकता है। चूंकि ये प्रोडक्ट्स प्रोबायोटिक्स के अच्छे स्रोत होते हैं, इसलिए लोगों को लगता है कि सुबह इनका सेवन फायदेमंद हो सकता है। मगर दही और योगर्ट को सुबह खाने से पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके कारण ये हेल्दी बैक्टीरिया को भी मार देता है और शरीर को नुकसान पहुंचाता है। एसिड की ज्यादा अम्लता के कारण प्रभावी हो जाते हैं। इसलिए सुबह-सुबह दही खाने से आपको बहुत कम स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

do no eat these fruits empty stomach,healthy living,Health tips

नाशपाती

नाशपाती को सेब की तरह ही हेल्दी फल माना जाता है, इसलिए कुछ लोग सुबह उठकर नाशपाती खा लेते हैं। मगर आपको बात दें कि नाशपाती में क्रूड फाइबर होता है, जो सुबह खाली पेट खाने पर आपके म्यूकस मेंब्रेन्स को डैमेज कर सकता है। इसलिए सुबह का पहला आहार आपको कभी भी नाशपाती नहीं खाना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com