इस कोरोनाकाल में जरूरी है शरीर की इम्यूनिटी, इन फलों का सेवन कर बने स्वस्थ
By: Ankur Thu, 29 Apr 2021 3:48:34
कोरोना का समय चल रहा हैं और सभी इस दौरान अपनी सेहत को लेकर फिक्रमंद हैं। सभी हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इस बीमारी से बचा जाए और लड़ने के लिए अपनी इम्युनिटी को बढ़ाया जाए। इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होता हैं फलों का सेवन जिसमें उपस्थित पोषक तत्वों की वजह से शरीर को सेहतमंद बनाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको विटामिन-सी से भरपूर कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करेगा। तो आइये जानते हैं इन फलों के बारे में।
पपीता
पपीते में विटामिन-सी के साथ ही मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फाइबर, कॉपर और कई तरह के एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, इम्यूनिटी को तो मजबूती मिलती ही है, साथ ही साथ अन्य बीमारियों से भी बचाव होता है। पपीता हमारे शरीर में विटामिन-सी की कमी को पूरी करता है। इसलिए रोजाना पपीते का सेवन करने की सलाह दी जाती है।
अनानास
इसमें विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिससे इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है। इसके अलावा अनानास में कई और जरूरी विटामिन और खनिज भी पाए जाते हैं, जिससे पाचन शक्ति और हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसमें पाए जाने वाले गुण उच्च रक्तचाप को रोकने में भी मददगार हो सकते हैं।
कीवी
यह भी विटामिन-सी से भरपूर होता है और साथ ही इसमें विभिन्न पॉलीफेनोल भी मौजूद होते हैं, जो प्रतिरक्षा को बढ़ाने में मदद करते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से इम्यूनिटी तो मजबूत होती ही है, साथ ही यह कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित करते हैं, सूजन कम करते हैं और कब्ज से भी राहत दिलाते हैं।
संतरा
एक खट्टा फल होने के कारण संतरा विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए जरूरी है। इसके अलावा इसमें बहुत सारे पॉलीफेनोल भी होते हैं, जो वायरल संक्रमणों से बचाते हैं। अगर आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाना चाहते हैं तो रोजाना संतरा खाएं या एक गिलास संतरे का जूस पिएं।
ये भी पढ़े :
# शरीर को कमजोर बना देता हैं कोरोना वायरस, इन 5 आहार का सेवन बनाएगा आपकी सेहत
# सीधे फेफड़ों को नुकसान पहुंचा रहा नया कोरोना, इन लक्षणों को जान समय पर हो जाए सतर्क
# घर पर कोरोना मरीज कैसे बढ़ा सकते है अपना Oxygen लेवल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया तरीका
# मौसम के अनुसार किया गया फलों का सेवन पहुंचाता हैं फायदा, गर्मियों में करें इन्हें शामिल
# कोरोना के दौर में इम्यूनिटी और ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए करे इन चीजों का सेवन