जाड़े के दिनों में पपीते का सेवन है बहुत लाभकारी, सेहत को मिलते हैं ये फायदे

By: Neha Sat, 31 Dec 2022 3:23:21

जाड़े के दिनों में पपीते का सेवन है बहुत लाभकारी, सेहत को मिलते हैं ये फायदे

स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार को अपनी डाइट में शामिल करने की जरूरत होती हैं। ऐसे में एक फल हैं पपीता जिसका मजा आप पूरा साल ले सकते हैं। लेकिन सर्दी के इस मौसम में पपीते का सेवन हैरान करने वाले फायदे पहुंचाता हैं। जाड़े के दिनों में पपीते का सेवन आपको खांसी, बुखार और जुखाम जैसी अन्य बीमारियों से बचा सकता है। पपीते में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट पदार्थ, क्षार तत्व, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, शर्करा, फाइबर, कैरोटिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। पपीते का सेवन करने से कई तरह के रोगों से छुटकारा मिलता है। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह पपीते का सेवन सेहत को फायदा पहुंचाने का काम करता हैं।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

फंगल इंफेक्शन से बचाव

पपीता कई फंगल इंफेक्शन्स से लड़ने में भी मददगार माना जाता है और आंतों के कीड़ों को मारने के लिए भी जाना जाता है, जो कई संक्रमणों और जटिलताओं का कारण बनता है। इसलिए गर्मियों में इस फल का सेवन आपकी बॉडी को ठंडा रखता है।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

आंखों को बनाए हेल्दी

पपीते में आंखों के लिए जरूरी विटामिन ए भरपूर पाया जाता है। इसमें नीली रोशनी से आंखों का बचाव करने वाला कैरोटिनॉइड ल्यूटिन पाया जाता है। पपीते का सेवन कर आंखों को हेल्दी रखा जा सकता है।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

कैंसर से बचाव

पपीते के औषधीय गुण कैंसर से बचाव कर सकते हैं। कई संस्थाओं ने इस विषय पर शोध किया है। एक रिसर्च पेपर के अनुसार, पपीते में पेक्टिन कंपाउंड होता है, जो एंटीकैंसर प्रभाव दिखा सकता। यह कंपाउंड कैंसर की कोशिकाओं को पनपने से रोकने में फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा, यह कैंसर के लक्षणों को कम करने में भी लाभदायक माना जाता है।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

पाचन क्रिया होगी मजबूत

पपीते में फाइबर की मात्रा अधिक होती है जो की खाना पचाने में हमारी मदद करता है। पपीते को कब्ज के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसका कारण यह है कि पपीते में लेक्सटिव के गुण पाए जाते है।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

डायबिटीज मरीजों के लिए बेहतर

मधुमेह या डायबिटीज के मरीजों को रोजाना सुबह खाली पेट एक कप पपीता खाना चाहिए। यह इसमें नैचुरल शुगर होती है और इसके एंटीऑक्सीडेंट गुणों के कारण यह शुगर के मरीजों के लिए अच्छा विकल्प है। इसका शरीर पर हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कम करता है।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

घटाएं कोलेस्ट्रॉल लेवल

सुबह खाली पेट पपीता खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार हो सकता है। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन–सी और फाइबर मौजूद होने के कारण यह हमारे शरीर के कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखता है। अधिक लाभ लेने के लिए पके हुए दलिया में कटा हुआ पपीता मिलाएं क्योंकि दोनों खाद्य पदार्थों में फाइबर होते हैं जो शरीर से कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन को खत्म करने में मदद कर सकते हैं।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

इम्यूनिटी बूस्ट करता है पपीता

सर्दी के मौसम में बेहद जरूरी है कि हम अपनी इम्यूनिटी को सही रखे, ताकि ठंड का प्रभाव हमारे शरीर पर कम हो। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगो को ठंड में होने वाली बीमारियां जल्दी होती है। ऐसे में अगर आप जाड़े के दिनों में अपनी इम्यूनिटी बूस्ट करना चाहते है तो पपीते का सेवन जरूर करिए। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन–सी इम्यूनिटी बढ़ाते है।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

पीरियड्स के दौरान फायदेमंद

पपीते का रस पीने से अनियमित पीरियड को सामान्य किया जा सकता है। आप अनियमित पीरियड्स के लिए कच्चे पपीते का रस भी पी सकते हैं। पपीता शरीर में गर्मी पैदा करता है और हार्मोन एस्ट्रोजन को बैलेंस करता है।

consuming papaya in winter is very beneficial health gets these benefits,Health,healthy living

स्किन रैश से बचाए

सर्दी के दिनों में ठंड के कारण हमारी त्वचा शुष्क हो जाती है। जिसके कारण हमारे हाथ, पैर और मुंह की त्वचा रूखी रहती है और इससे रैश हो जाते है। पपीता खाने से सर्दियों में आपकी स्किन का ग्लो बरकार रहेगा। इसके अलावा आप पपीते का फेस पैक चहरे के कील मुहासो से निजात पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com