सर्दी-जुकाम बन रहा कई लोगों की आफत, राहत पाने के लिए आजमाए ये घरेलू उपचार

By: Neha Thu, 22 Dec 2022 3:57:19

सर्दी-जुकाम बन रहा कई लोगों की आफत, राहत पाने के लिए आजमाए ये घरेलू उपचार

सर्दियों का मौसम जारी हैं। मौसम में बदलाव के साथ ही सर्दी-जुकाम और नाक बंद होना आम समस्या है। एक बार अगर सर्दी-जुकाम की चपेट में आ जाए तो ये आसानी से नहीं जाता और कई दिनों तक आपको परेशान रखता है। सर्दी-जुकाम के कारण सिरदर्द, नाक बहना, बलगम, तेज़ बुखार, आँखों में खुजली होना, गले में खराशे, बदन दर्द जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। अगर समय रहते इनसे छुटकारा ना पाया गया तो ज्यादा परेशानी बढ़ सकती हैं। हांलाकि इसके लिए जरूरी नहीं हैं कि डॉक्टर के पास ही जाया जाए, आप चाहे तो घरेलू नुस्खों की मदद भी ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको ऐसे घरेलु नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनसे खांसी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियां फुर्र हो जाती हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

तुलसी की चाय

अगर आपको बार-बार खांसी या फिर बलगम आ रहा है तो तुलसी के पत्ते आपकी मदद करेंगे। इसके लिए आपको तुलसी की चाय का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आप ताजी तुलसी की पत्तियां ले सकते हैं या फिर सूखे पत्ते ले सकते हैं। सूखे तुलसी के पत्तों के रूप में, एक बड़ा चम्मच भी पर्याप्त हो सकता है। इन्हें इलायची की एक या दो कलियों के साथ पानी में डालकर उबाल लें। इससे आराम मिल सकता है।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

लहसुन

लहसुन की कलियां लें। इन्हें दरदरा पीस लें। इनमें शहद मिलाकर खाएं। दो बार इसका सेवन करें। लहसुन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। यह जुकाम के वायरस को खत्म कर देता है।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

शहद

शहद का सेवन कई तरीके से किया जाता है, जो सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। अगर किसी को बहुत ज्यादा खांसी की समस्या हो रही है तो ऐसे में अदरक के साथ शहद का सेवन करें। इससे जुकाम पर काफी जल्दी असर होता है।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

प्याज

सबसे पहले प्याज को छील लें और फिर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें। अब उसमे शहद को डालें। अब इस मिश्रण को एक बोतल में बंद करके रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब रोज़ सुबह एक या दो शहद से मिश्रित प्याज के टुकड़े खाएं।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

सौंफ के बीज

सर्दी-जुकाम और खांसी में सौंफ के बीज आपकी मदद करेंगे। सौंफ रसोई की एक आम सामग्री होती है। इसके लिए एक चम्मच सौंफ को पानी में उबालकर आधा कर लें। इसके बाद इसका सेवन करें। इससे गले की खराश और खांसी में आराम मिलेगा।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

हल्दी वाला दूध

हल्दी पाउडर को गर्म दूध में अच्छी तरह से मिला लें। रात को सोने से पहले इस दूध का सेवन करें। आयुर्वेद में हल्दी के औषधीय गुणों का उल्लेख है। इसमें मौजूद एंटीमाइक्रोबियल गुण इंफेक्शन को कम करते हैं।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

अलसी

अलसी की मदद से आप सर्दी-खांसी और जुकाम जैसी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप अलसी के बीजों को मोटा होने तक उबालें और उसमें नींबू का रस व शहद मिलाएं। इस मिश्रण का सेवन खांसी से आराम दिलाता है।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

काली मिर्च

काली मिर्च के चूर्ण को शहद के साथ चाटने से जुकाम में आराम मिलता है, और नाक से पानी बहना कम होता है। आधा चम्मच काली मिर्च का चूर्ण और एक चम्मच मिश्री मिलाकर एक गिलास गर्म दूध के साथ दिन में दो बार पिएं।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

गेहूं की भूसी

जुकाम और खांसी के उपचार के लिए आप गेहूं की भूसी का भी प्रयोग कर सकते हैं। 10 ग्राम गेहूं की भूसी, पांच लौंग और कुछ नमक लेकर पानी में मिलाकर इसे उबाल लें और इसका काढ़ा बनाएं। इसका एक कप काढ़ा पीने से आपको तुरंत आराम मिलेगा।

cold is becoming a problem for many people try these home remedies to get relief,Health,healthy living

गर्म पानी और नमक से गरारे

गर्म पानी में चुटकी भर नमक मिला कर गरारे करने से खांसी-जुकाम के दौरान काफी राहत मिलती है। इससे गले को राहत मिलती है और खांसी से भी आराम मिलता है। यह भी काफी पुराना नुस्खा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com