अगर यूरिन में बनता है झाग, ये हो सकते हैं कारण, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत, हो जाए सावधान

By: Priyanka Maheshwari Fri, 08 Dec 2023 10:35:41

अगर यूरिन में बनता है झाग, ये हो सकते हैं कारण, इन बीमारियों का हो सकता है संकेत, हो जाए सावधान

सेहत में किसी भी तरह की गड़बड़ी का पता आप मूत्र की मात्रा, रंग और गंध से लगा सकते हैं। अक्सर डाइट या किसी बीमारी या फिर कुछ खास दवाइयों के सेवन से यूरिन का कलर हल्का या गहरा पीला हो सकता है। बहुत से लोगों के यूरिन में कई बार झाग भी देखने को भी मिलता है। इसको क्लाउडी यूरिन या झागदार पेशाब कहा जाता है। यूरिन की स्पीड ज्यादा होने के कारण भी झाग नजर आता है। लेकिन अगर आपके यूरिन में झाग काफी ज्यादा नजर आने लगे और समय के साथ ही और भी बढ़ जाए तो यह किसी बीमारी का संकेत हो सकता है। तो अगर आपको भी अपने यूरिन में झाग नजर आ रहा है तो इसके साथ कुछ और लक्षणों पर भी ध्यान देना काफी जरूरी है। ये लक्षण आपको किसी गंभीर बीमारी के बारे में बता सकते हैं। जिससे आप समय रहते ठीक कर सकते हैं...

- हाथ, पैर, चेहरे और पेट में सूजन, यह किडनी डैमेज का संकेत हो सकता है
- थकान
- भूख कम लगना
- मितली
- उल्टी
- सोने में दिक्कत
- यूरिन कम बनना
- क्लाउडी यूरिन
- डार्क कलर का यूरिन
- अगर आप पुरुष हैं तो, ऑर्गेज्म के दौरान सीमन का बहुत कम या बिल्कुल भी ना आना।
- अगर आप पुरुष हैं तो, इंफर्टिलिटी और बच्चे पैदा करने में दिक्कत होना।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

झागदार यूरिन के कारण

जब आप बहुत देर तर यूरिन को रोककर रखते हैं और फिर अचानक ने इसे पास करते हैं तो ज्यादा स्पीड होने के कारण यूरिन में झाग बन जाता है। लेकिन यह झाग कुछ ही देर में क्लियर हो जाता है। कई बार झाग का बनना यूरिन में प्रोटीन की अधिक मात्रा की ओर इशारा करता है। यूरिन में मौजूद ये प्रोटीन हवा के संपर्क में आने से झाग बनाता है। स्टाइलक्रेज में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, कई बार डिहाइड्रेशन की वजह से भी क्लाउडी यूरिन की समस्या हो जाती है। ऐसी स्तिथि में खूब पानी पिएं। यूटीआई की समस्या होने पर भी आप खूब पानी पिएं, ताकि दर्द, जलन कम हो सके। पानी शरीर से टॉक्सिन पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करता है, साथ ही इंफेक्शन का कारण बनने वाले माइक्रोऑर्गेनिज्म को भी कम करता है। इस तरह से लक्षणों से छुटकारा मिलता है।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

यूरिन में झाग बनने के अन्य कारण

यूरिन में पस


यूरिन में पस बनना भी कई बार झागदार पेशाब की वजह बन सकता है। ब्लैडर इंफेक्शन, कैलमाइडिया, वेजाइनल इंफेक्शन या किडनी स्टोन की वजह से यूरिन में पस बन जाता हैं।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

डिहाइड्रेशन

जब कोई व्यक्ति डिहाइड्रेटेड होता है तो उसके यूरिन का कलर काफी डार्क और गाढ़ा नजर आता है। ऐसा पानी का सेवन काफी कम मात्रा में करने के कारण होता है। पानी का सेवन कम करने से प्रोटीन यूरिन में डाइल्यूट नहीं हो पाता। प्रोटीन में कई ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं जिससे यूरिन पास करते समय उसमें झाग बन जाता है। अगर हाइड्रेटेड रहने के बाद भी किसी व्यक्ति के यूरिन में झाग नजर आता है तो यह किडनी डिजीज का एक लक्षण हो सकता है।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

किडनी डिजीज

किडनी का मुख्य काम ब्लड में मौजूद प्रोटीन को फिल्टर करना होता है। प्रोटीन हमारे शरीर में फ्लूइड को बैलेंस करने में अहम भूमिका निभाता है। किडनी डैमेज होने पर या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी होने पर ये प्रोटीन किडनी से लीक होकर यूरिन में मिल जाता है। एल्बुमिन एक तरह का प्रोटीन होता है जो हमारे खून में मौजूद होता है। जब आपकी किडनी पूरी तरह से सही से काम करती है तो यह इस प्रोटीन की बड़ी मात्रा को आपके यूरिन में नहीं जाने देती। लेकिन खराब किडनी ऐसा कर सकती है। अगर किसी व्यक्ति के यूरिन में लगातार झाग नजर आ रहा है तो यह प्रोटीन्यूरिया की और इशारा करता है जो कि किडनी डिजीज का एक शुरुआती लक्षण है।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

डायबिटीज

शरीर में ब्लड शुगर लेवल के बढ़ने के कारण भी किडनी में एल्बुमिन हाई लेवल में पास होता है। जिस कारण यूरिन झागदार नजर आता है।

क्या करें

इसके लिए आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर आपका यूरिन टेस्ट करेंगे। जिसमें आपके यूरिन में मौजूद प्रोटीन की मात्रा को देखा जाता है। इसके अलावा डॉक्टर यूरिन में मौजूद प्रोटीन की क्रिएटिनिन से भी तुलना करते हैं। यूरिन में प्रोटीन का क्रिएटिनिन से ज्यादा होना किडनी डिजीज की ओर इशारा करता है।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

कुछ घरेलू उपाय

ब्लूबेरी का जूस पिएं


सुबह आप सबसे पहले एक गिलास ब्लूबेरी से तैयार जूस पिएं। जब तक यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, पेशाब से झाग आना या बदबू आना ना बंद हो जाए, इस जूस का सेवन करें। इस जूस में एंटीऑक्सीडेंट्स और कई अन्य कम्पाउंड मौजूद होते हैं, जो यूटीआई (UTI) का कारण बनने वाले बैक्टीरिया का नाश कर देते हैं। आप बेरीज में दूसरे फलों का भी सेवन नाश्ते में कर सकते हैं। आधा कप क्रेनबेरी जूस को आधा कप पानी में मिलाकर पी सकते हैं। ब्लूबेरी जूस की ही तरह क्रेनबेरी जूस भी यूटीआई, झागदार पेशाब का नेचुरल इलाज है।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

अदरक क्लाउडी यूरिन में कारगर

अदरक कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए एक बेहतरीन मसाला है। एक चम्मच सूखा अदरक या सोंठ, आधा चम्मच शहद और एक कप पानी लें। पानी को उबालें, इसमें अदरक को डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। इसे छान लें और शहद मिला दें। अब इस हर्बल टी को धीरे-धीरे पिएं। दिन भर में दो बार यह चाय पिएंगे, तो अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल तत्व ब्लैडर में होने वाले इंफ्लेमेशन और इंफेक्शन को कम करता है।

cloudy urine causes,symptoms of cloudy urine,risk factors for cloudy urine,treatment for cloudy urine,home remedies for cloudy urine,cloudy urine causes and treatments,causes of cloudy urine and symptoms,clearing cloudy urine naturally,managing cloudy urine at home,how to treat cloudy urine naturally,cloudy urine causes and home remedies,cloudy urine diagnosis,cloudy urine risk factors,cloudy urine prevention,cloudy urine home treatment,remedies for cloudy urine,natural treatment for cloudy urine,cloudy urine and hydration,urinary tract health and cloudy urine,herbal remedies for cloudy urine,cloudy urine and kidney health,clearing up cloudy urine,cloudy urine and urinary tract infections

पिएं धनिया वाला पानी

यदि आपको यूटीआई या पेशाब में झाग आने की समस्या है, तो आप एक कप पानी में आधा चम्मच साबुत धनिया डालकर उबालें। जब पानी आधा हो जाए, तो इसे गुनगुना करके दिनभर में दो बार पिएं। धनिया के बीज में मूत्रवर्धक और रोगाणुरोधी तत्व मौजूद होते हैं। ये झागदार पेशाब और यूटीआई के लक्षणों को कम करते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com