कहीं आपका रेफ्रिजरेटर तो नहीं बना रहा आपको ब्लैक फंगस का शिकार! जानें कैसे

By: Pinki Thu, 27 May 2021 6:41:00

कहीं आपका रेफ्रिजरेटर तो नहीं बना रहा आपको ब्लैक फंगस का शिकार! जानें कैसे

कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब देश में ब्लैक फंगस के मरीज भी लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना संक्रमित मरीजों में स्टेरॉयड के अधिक इस्तेमाल, मधुमेह और उपर से संक्रमण के चलते ज्यादातर लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी के बढ़ने के कई कारण हैं। लोग अपना घरों में और आसपास साफ-सफाई नहीं रख रहे हैं। वातावरण के विपरित असर और जलवायु में परिवर्तन के चलते भी ब्लैक फंगस की बीमारी बढ़ रही है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि रेफ्रिजरेटर में रखी गईं खाने-पीने की चीजों के गलत इस्तेमाल से भी लोगों में यह बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

पीजीआइ के मेडिकल माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के हेड डाॅ। प्रो अरुणालोक चक्रवर्ती का कहना है कि रेफ्रिजरेटर में गैस के जरिए इस खाने का ठंडा और खराब होने से बचाया जाता है, लेकिन रेफ्रिजरेटर में ज्यादा दिनों तक खाना रखने और उसे बाद में गर्म कर खाने के कारण भी ब्लैक फंगस की बीमारी हो सकती है। लंबे समय तक फ्रिजर को साफ न करने से नमी और हवा के संपर्क में आने पर खाने-पीने की चीजों पर फंगस जमा हो जाती हैं, जो कि खतरनाक है।

बचाव के लिए यह भी जरूरी

- ब्लैक फंगस से बचाव के लिए जरूरी है कि रेफ्रिजरेटर में खाने-पीने की चीजें खुलीं न रखें।
- खाने-पीने की चीजों को ज्यादा दिन तक न रखें। जैसे आटा गूंथकर न रखें, खुली ब्रेड न रखें, दूध, दही, बचा हुआ खाना न रखें।

- खाने पीने की चीजों में फंगस जल्द लगता है। रेफ्रिजरेटर में एक ही जगह पर अधिक मात्रा में खाने-पीने की चीजें रखे होने के कारण ये आसानी से फैल सकता है।

ये भी पढ़े :

# दिनभर महसूस करते हैं आलस और थकान, इन कारणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

# कई बीमारियों की जड़ है मोटापा, बढ़ रहा है वजन तो तुरंत हो जाएं अलर्ट! आजमाएं ये उपाय

# वायरल संक्रमण से फैलता है जापानी बुखार, ये होते हैं लक्षण और बचाव के लिए करें ऐसा...

# दुनिया का सबसे आम लिवर इन्फेक्शन है हेपेटाइटिस, यहां लें इसके बारे में पूरी जानकारी

# DOUBLE CHIN : ठोढ़ी पर जमी अतिरिक्त चर्बी को हटाने के लिए आजमाएं ये नुस्खे

# नए प्रकार के योग! एनर्जी बढ़ाने के साथ आपको फिट एंड फाइन बनाने के आते हैं काम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com