चीन में फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट BF.7, 1 से 18 लोग हो रहे संक्रमित​​...3 पॉइंट में जानिए कितना खतरनाक

By: Priyanka Maheshwari Wed, 21 Dec 2022 4:41:04

चीन में फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट BF.7, 1 से 18 लोग हो रहे संक्रमित​​...3 पॉइंट में जानिए कितना खतरनाक

चीन में कोरोना संक्रमण के हालात 2020 की याद दिला रहे हैं। अस्पतालों के सभी बेड भरे हैं। मेडिकल स्टोर्स में दवाएं खत्म हो रही हैं। मरीज इलाज के लिए डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाते देखे जा सकते हैं। बच्चों को बुखार आ रहा है तो मांएं आलू से उतारने की कोशिश कर रहीं हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने कहा कि चीन में कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं और 21 लाख मौतें हो सकती हैं। एयरफिनिटी ने इसकी वजह चीन में कम वैक्सीनेशन और एंटीबॉडीज में कमी बताया। चीन में संक्रमण का जिम्मेदार वैरिएंट BA.5.2.1.7 यानी BF.7 को बताया जा रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह ओमिक्रॉन का सबसे खतरनाक वैरिएंट है। एक मरीज 18 लोगों को संक्रमित कर रहा है। चलिए जानते है इसके बारे में...

china coronavirus,china coronavirus outbreak,china coronavirus news in hindi

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में फैल रहा BF.7 ओमिक्रॉन का सबसे शक्तिशाली वैरिएंट है। यह पहले संक्रमित हो चुके लोगों, फुली वैक्सीनेटेड लोगों या दोनों को ही बीमार बना रहा है। ये जल्दी ट्रांसफर होता है और लक्षण भी पुराने कोरोना वैरिएंट्स के मुकाबले जल्दी सामने आ जाते हैं।

china coronavirus,china coronavirus outbreak,china coronavirus news in hindi

एक मरीज 18 लोगों को संक्रमित करने में सक्षम

BF.7 का रिप्रोडक्शन नंबर (RO) 10-18.6 है। इसका मतलब कि इससे संक्रमित होने वाला एक मरीज औसतन 10 से 18.6 लोगों को एक बार में इन्फेक्ट करने में सक्षम है। आमतौर पर ओमिक्रॉन वैरिएंट का औसतन RO 5.08 पाया गया है। शायद यही वजह है कि चीन में कोरोना केसेस दिनों में नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।

कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए जानलेवा

BF.7 के लक्षणों में सर्दी- खांसी, बुखार, गले में खराश, हरारत, उल्टी और डायरिया शामिल हैं। कमजोर इम्यूनिटी वाले मरीजों के लिए यह घातक साबित हो सकता है। चूंकि चीन में सख्त प्रतिबंधों का पालन किया जा रहा था, इसलिए लोगों में वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी मजबूत हो ही नहीं पाई।

ये भी पढ़े :

# चीन में कोरोना से हाहाकार के बीच अलर्ट मोड़ पर भारत, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

# कोरोना के कहर से चीन में हालात खराब, दुनियाभर में भी बढ़ने लगे संक्रमित, बीते 7 दिन में 36 लाख केस, 10000 मौतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com