कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बॉडी देने लगती हैं ये संकेत, जानें और समय पर हो जाएं सतर्क

By: Neha Mon, 26 Dec 2022 1:19:50

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बॉडी देने लगती हैं ये संकेत, जानें और समय पर हो जाएं सतर्क

आज के दौर में देखने को मिल रहा हैं कि कई लोगों को कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने के कारण विभिन्न शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। कोलेस्ट्रॉल आपके रक्त में पाया जाने वाला एक मोमी पदार्थ है। शरीर के बेहतर कामकाज के लिए इसकी जरूरत होती है लेकिन इसकी ज्यादा मात्रा स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। जब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है तो धमनियों में प्लाक का निर्माण होता है। जिसकी वजह से स्ट्रोक और हार्ट अटैक जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं। इस प्रकार हाई कोलेस्ट्रॉल नर्वस सिस्टम और हार्ट को सबसे अधिक प्रभावित करता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे लक्षणों की जानकारी लेकर आए हैं जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर बॉडी में दिखने लगते हैं। इन्हें जानकर समय रहते सतर्क होने में ही आपकी भलाई हैं।

body starts giving these signs when cholesterol increases learn and be alert on time,Health,healthy living

सीने में दर्द होना

सीने में दर्द होना कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का लक्षण होता है।जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है तो आपको सीने में दर्द का अहसास हो सकता है। इस स्थिति में आपको सीने का दर्द कुछ समय या दिनों के लिए हो सकता है। सीने का दर्द गंभीर भी हो सकता है। कई बार यह सीने का दर्द हार्ट अटैक का लक्षण भी माना जाता है। इसके अलावा पैरों में भी दर्द महसूस हो सकता है।

body starts giving these signs when cholesterol increases learn and be alert on time,Health,healthy living

पैरों में दर्द

कई बार पैरों में दर्द भी हाई कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण हो सकता है। इसके साथ ही किसी काम को करते ही तुरंत थक जाना, मितली महसूस होना और शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होना भी हाई कोलेस्ट्रॉल के चलते हो सकता है।

body starts giving these signs when cholesterol increases learn and be alert on time,Health,healthy living

वजन बढ़ना

लगातार बढ़ता वजन भी हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण होता है।दरअसल जब मोटापा बढ़ता है तो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा अधिक होता है इसलिए अगर आपका वजन अधिक है साथ ही आपको सीने में लगातार दर्द भी हो रहा है तो इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ऐसे में आपको कोलेस्ट्रॉल के स्तर की जांच करवा सकते हैं।

body starts giving these signs when cholesterol increases learn and be alert on time,Health,healthy living

अधिक पसीना आना

वैसे तो पसीना आना सामान्य होता है। लेकिन जिन लोगों को बहुत अधिक पसीना आता है वह किसी न किसी समस्या का संकेत होता है। जरूरत से ज्यादा पसीना आना हाई कोलस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है। इसके साथ ही ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने पर भी पसीना अधिक आता है। ऐसे में आपको कोलेस्ट्रॉल के स्तर की जांच करवा लेनी चाहिए।

body starts giving these signs when cholesterol increases learn and be alert on time,Health,healthy living

आंखों के आसपास पीलापन

कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर आंखों से जुड़ा एक लक्षण xanthelasma है। इस स्थिति में आंखों के आसपास पीलापन हो सकता है। ये त्वचा के नीचे जमा कोलेस्ट्रॉल की वजह से होता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों में कोलेस्ट्रॉल लेवल अधिक होता है, उनमें यह स्थिति पाई जाती है। इस तरह के निशान दिखने पर सतर्क हो जाएं।

body starts giving these signs when cholesterol increases learn and be alert on time,Health,healthy living

आंखों के वहां छल्ले बनना

यह एक ऐसी स्थिति है जिमसें आंख के सामने के भाग के चारों ओर नीले, सफेद या हल्के भूरे रंग का छल्ले बन सकते हैं। यह स्थिति कॉर्निया के ऊपर या नीचे से शुरू हो सकती है और समय के साथ बिगड़ती रहती है।

body starts giving these signs when cholesterol increases learn and be alert on time,Health,healthy living

अन्य लक्षण

इसके अलावा जी मिचलाना, सुन्न होना, अत्यधिक थकान, सीने में दर्द या एनजाइना, सांस लेने में कठिनाई, हाथ-पांव में सुन्नपन या ठंडक, हाई ब्लड प्रेशर भी कोलेस्ट्रॉल लेवल अधिक होने के लक्षण हो सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com