कई औषधीय गुणों का भंडार है पान का पत्ता, सेवन से सेहत को होंगे ये कमाल के फायदे

By: Karishma-H Thu, 12 Jan 2023 6:40:38

कई औषधीय गुणों का भंडार है पान का पत्ता, सेवन से सेहत को होंगे ये कमाल के फायदे

आपने पान तो कई बार खाया होगा। इसके अलावा कई लोग पान को तरह-तरह की चीजों के साथ खाते हैं। पान सही तरीके से खाया जाए तो यह शरीर के लिए काफी लाभकारी हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते है पान के पत्ते आपके स्वास्थ्य के लिए कितने लाभकारी है। पान में कई औषधीय गुण पाए जाते है। पान के पत्ता एक बेहतर डिटॉक्सिफायर के रूप में भी काम कर सकता है। जिसकी वजह से यह वेट लॉस को और भी आसान बना देता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पान के पत्तों के बारे में जानकारी देने वाले है।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

ओरल हेल्थ के लिए लाभकारी

दांतों को मजबूत बनाने और ओरल हेल्थ को दुरुस्त रखने में भी पान के पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। बैक्टीरिया की वजह से दांतों को होने वाले नुकसान को ठीक करने में पान के पत्ते एक दवा की तरह काम करते हैं। इसके साथ ही बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुँह के संक्रमण से भी राहत देने का काम कर सकते हैं।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

कब्ज को करें दूर

पान के पत्तों में खास प्रकार के पाचक गुण पाए जाते हैं, जो पेट में जाते ही पाचन क्रिया को तेज कर देते हैं। पाचन क्रिया ठीक से काम करने पर खाना-पीना ठीक से पचने लगता है और कब्जजैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

डायबिटीजसे दे राहत

पान के पत्तों में एंटी हाइपरग्लाइसेमिक गुण पाया जाता है, जो ब्लड में मौजूद ग्लूकोज को कंट्रोल करने में मददगार होता है। आपको बता दे कि डॉक्टर भी टाइप 2 मधुमेह में पान के पत्ते का सेवन करने की सलाह देते हैं।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

स्किन प्रॉब्लम का करें इलाज

कई आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार पान के पत्तों में त्वचा को जल्दी ठीक करने वाले गुण पाए जाते हैं। जिन लोगों की त्वचा में किसी प्रकार का घाव हो गया है, उसका इलाज करने के लिए पान के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

खांसी करे दूर

पान के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-माइक्रोबियल औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह गुण खांसी से राहत दिला सकते हैं और संक्रमण को दूर कर खांसी के दौरान गले के कंजेशन से छुटकारा यानी गले को साफ करने का कार्य भी कर सकते हैं।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

पाचन करेदुरुस्त

पान के पत्तों का पानी पीने से पाचन प्रक्रिया मजबूत की जा सकती है। यह दस्त, उल्टी, डायरिया से आराम दिलाता है। अगर आपको इस तरह की समस्या महसूस हो रही है तो पान के पत्तों से पानी तैयार करके पिएं।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

यौन क्षमता को बढ़ाए

आयुर्वेद के अनुसार पान के पत्ते पुरुषों की यौन क्षमता बढ़ाने में काफी प्रभावी रूप से काम करता है। कुछ हेल्थ एक्सपर्ट यह मानते हैं कि रोजाना एक पान का पत्ता खाने से टेस्टोस्टेरोन की कमी नहीं होती है और जननांगों में रक्त प्रवाह में भी सुधार होता है।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

वजन करें कंट्रोल

पान के पत्ते शरीर में ऑक्सीडेशन प्रक्रिया को बढ़ाते हैं, जो भूख को प्रभावित किए बिना वजन को कंट्रोल में रखता है। जिससे बढ़ते वजन से राहत मिल सकती है।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

भूख बढ़ाए

भूख से संबंधित समस्याओं या पेट खराब होने की स्थिति में पान के पत्ते के फायदे भी देखे जाते है। दरअसल, पान के पत्ते भूख लगने वाले हार्मोन को ट्रिगर कर करने में सक्षम होते हैं। जिससे कि आपकी भूख न लगने की समस्या दूर होती है। साथ ही पान के पत्ते आपके पेट से तमाम विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाल कर आपकी भूख बढ़ाने में मदद करते है।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

मुहांसों से दिलाए छुटकारा

पान के पत्ते में रोगाणुरोधी गुण पाए जाते हैं इस वजह से पान के पत्ते मुहांसे, ब्लैक स्पॉट, खुजली, एलर्जी आदि समस्याओं का इलाज करने में सक्षम होते हैं। पान की पत्तियों के रस में हल्दी मिलाकर मुंहासों पर या एलर्जी वाले स्थानों पर लगाने से यह समस्या खत्म होती है. यही नहीं पान के पत्ते का रोगाणुरोधी गुण आपकी त्वचा को संक्रमण से भी बचाता है।

betel leaf,betel leaf benefits,healthy food betel leaf,health news in hindi,Health,healthy living

मुँह की दुर्गंध करें दूर

मुंह की गंध से राहत पाने के लिए पान के पत्तों से तैयार पानी का सेवन करेँ। पान की पत्तियां मुंह से आने वाले गंध को दूर करता है। साथ ही यह दांतों को भी चमकाने में मददगार है। इससे ओरल हेल्थ काफी अच्छा हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com