कहीं आपको भी तो नहीं हैं लाइट जलाकर सोने की आदत, सेहत पर भारी पड़ती हैं ये गलती

By: Kratika Fri, 10 Mar 2023 11:49:47

कहीं आपको भी तो नहीं हैं लाइट जलाकर सोने की आदत, सेहत पर भारी पड़ती हैं ये गलती

रात की नींद हमारे लिए एक दवा के समान मानी जाती है जिसमें पड़ा किसी भी प्रकार का खलल सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करता हैं। हममें से कुछ लोगों की आदत होती है कि जब हम रात में सोते हैं तो लाइट जलाकर सोते हैं क्योंकि उन्हें अंधेरे से डर लगता हैं। अगर आपकी आदत भी यही हैं तो यह चिंता का कारण बन सकती हैं क्योंकि लाइट जलाकर सोने की आदत सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। यहां पर हम बात सिर्फ रूम लाइट की नहीं बल्कि आपके टीवी या लैपटॉप की रोशनी की भी कर रहे हैं। हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कि किस तरह लाइट जलाकर सोने की आदत सेहत पर भारी पड़ सकती हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

avoid sleeping in light,healthy living,Health tips

हो सकते हैं डिप्रेशन के शिकार

रोशनी हमारे शरीर के लिए जितना जरूरी होता है। उतना ही जरूरी अंधेरा भी है। शायद आपने सुना हो कि स्वीडन और नॉवे जैसे ध्रुवीय देशों में 6 महीने तक सूरज नहीं डूबता। इसकी वजह से वहां के कई लोग डिप्रेशन की चपेट में आ जाते हैं। ठीक ऐसे ही अगर आप लंबे समय तक रोशनी में रहते हैं तो आपको भी काफी ज्यादा डिप्रेशन और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि कुछ समय बिना लाइट्स के रहें।

avoid sleeping in light,healthy living,Health tips

मोटापे का खतरा

महिलाओं पर किए गए अध्ययन से सामने आया है कि रूम लाइट या टीवी ऑन करके सोने वाले लोगों को गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है। वहीं ऐसा करने वाले लोगों में मोटापे का जोखिम ज्यादा होता है। लाइट बंद कर सोने वाले लोगों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। वहीं मोटापे के खतरे से कई गंभीर बीमारियों को भी बुलावा मिलता है। इसलिए अगर आप भी लाइट जलाकर सोते हैं तो आपको भी अपनी इस आदत को जल्द ही छोड़ना चाहिए।

avoid sleeping in light,healthy living,Health tips

बढ़ता हैं ब्लड शुगर लेवल

रात में सोने के दौरान लंबे समय तक लाइट को जलाकर रखने से आपका ब्लड शुगर का लेवल बढ़ जाता है। इससे आपको डायबिटीज और इंसुलिन प्रतिरोध होने का खतरा बना रहता है। इसलिए कोशिश करें कि इस आदत को जल्दी छोड़ा जा सके। क्योंकि नींद का सीधा संबंध हमारी सेहत से होता है। लाइट शरीर के सिस्टम को डिस्टर्ब करने का काम करती है। जिससे कि आपकी बॉडी में बायोमैकेनिकल बदलाव होने लगते हैं। इस दौरान आपको हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज होने का खतरा रहता है।

avoid sleeping in light,healthy living,Health tips

बनी रहती है थकान

लंबे समय तक लाइट जलाकर सोने की आदत के कारण आपको सुकून भरी नींद नहीं आती है, जिसकी वजह से शरीर में थकान बनी रहती है। साथ ही आप सुस्ती के शिकार हो सकते हैं।

avoid sleeping in light,healthy living,Health tips

बढ़ जाता है पुरानी बीमारियों का खतरा

यदि लाइट लंबे समय तक आपकी नींद में हस्तक्षेप करती है तो आपके शरीर में कुछ पुरानी बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है। फिर चाहे वह मोटापा हो या हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत। इसिलए हमेशा लाइट बंद करेक सोना चाहिए।

avoid sleeping in light,healthy living,Health tips

क्या करें अगर लाइट के बिना नींद न आए

यदि आप लाइट के बिना सो नहीं पाते हैं, तो बेहतर है कि आप नॉर्मल लाइट की जगह लाल बल्ब जलाएं। यह पाया गया है कि लाल नाइट लाइट बल्ब मेलाटोनिन उत्पादन पर अन्य रंगीन बल्बों के समान हानिकारक प्रभाव नहीं डालते हैं। लेकिन लंबे समय तक इसके इस्तेमाल से भी बचना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com