इन 12 लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, देते हैं दिल की बीमारी का संकेत

By: Ankur Wed, 13 July 2022 6:28:19

इन 12 लक्षणों को ना करें नजरअंदाज, देते हैं दिल की बीमारी का संकेत

दुनियाभर में हजारों लोग हृदय रोग जैसी घातक बीमारी की चपेट में आते जा रहे हैं और इसकी वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा हैं। बढ़ती उम्र के साथ दिल की बीमारी का खतरा भी बढ़ता जा रहा हैं। खासतौर से इसका मुख्य कारण बन रहा हैं अनहेल्दी लाइफस्टाइल। खानपान और गलत आदतों के कारण शरीर में ब्लड सर्कुलेशन कमजोर होने लगता हैं और दिल कमजोर होने लगा हैं। दिल की बीमारी को समय रहते पहचान लिया जाए तो इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सकता हैं। हांलाकि हृदय संबंधी सभी समस्याएं स्पष्ट चेतावनी के साथ नहीं आती हैं लेकिन कुछ संकेत ऐसे हैं जो दिल की बीमारी की ओर इशारा करते हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में...

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

पसीना आना

अगर आपको सामान्य से ज्यादा पसीना आ रहा है तो ये हार्ट की बीमारी के संकेत हो सकते हैं। ज्यादा गर्मी या ज्यादा शारीरिक व्यायाम करने से भी पसीना आता है पर जब बिना शारीरिक क्रिया किए बगैर ही आपको पसीना आए तो समझ जाइए कि ये हार्ट की बीमारी के संकेत हो सकते हैं।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

सीने में बेचैनी

यह दिल के खतरे का सबसे आम संकेत है। अगर आपको हार्ट ब्लॉकेज हो रहा है या दिल का दौरा पड़ रहा है, तो आप अपनी छाती में दर्द, जकड़न या दबाव महसूस कर सकते हैं। हर किसी में इसका अनुभव अलग-अलग हो सकता है। कुछ लोगों को महसूस होता है कि उनके ऊपर कोई हाथी बैठ गया है, तो वहीं कुछ लोगों को छाती में कुछ चुभोने या जलन जैसा महसूस होता है।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

थकान महसूस होना

बगैर किसी मेहनत या काम के अगर थकान हो रही है तो यह हार्ट अटैक अलार्म हो सकता है। दरअसल जब हार्ट की धमनियां कोलेस्ट्रॉल के कारण बंद या संकुचित हो जाती हैं तब दिल को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होती है। जिस वजह से जल्द ही थकान महसूस होने लगती है। ऐसे में अगर आपको रात में अच्छी खासी नींद के बाद भी आलस और थकान का अनुभव हो रहा है तो यह अलार्म हो सकता है।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

सांस लेने में तकलीफ

सांस लेने में परेशानी या फिर सांस से जुड़ी समस्याएं हृदय के कमजोरी होने का संकेत हो सकती हैं। आपको बता दें कि दिल के कमजोर होने पर आपको सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। सांस की कमी एथेरोस्क्लेरोसिस, दिल की धमनी का रोग, कंजेस्टिव हार्ट फेलियर और हार्ट वाल्व डिजीज का संकेत होता है। अगर आपको ऐसा महसूस को किसी चिकित्सक से सलाह लें।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

हार्टबर्न होना

दिल से जुड़ी बीमारी में हार्टबर्न एक कॉमन लक्षण माना जाता है। वहीं कुछ लोगों को चक्कर आने जैसे लक्षण नजर आते हैं तो भी ये दिल की बीमारी के संकेत हो सकते हैं। सिर घूमना, बेहोश होना या ज्यादा थकान होना भी दिल की बीमारी के संकेत माने जाते हैं। पेट में दर्द होना या पाचन से जुड़े लक्षणों को भी हार्ट की बीमारी का लक्षण माना जाता है। जो मरीज हार्ट की बीमारी से पीड़ित होते हैं उनका दर्द बाएं कंधे में भी होने लगता है और फिर दर्द धीरे-धीरे नीचे आता है।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

जी मिचलाना, सीने में जलन, अपच या पेट दर्द

कुछ लोगों को दिल का दौरा पड़ने के दौरान जी मिचलाना, सीने में जलन, अपच या पेट दर्द जैसे लक्षण भी दिखते हैं। यहां तक कि उन्हें उल्टी भी हो सकती है। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में इस प्रकार के लक्षण दिखने की अधिक संभावना रहती है।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

गले में कफ जमना

अगर आपको कई दिनों से खांसी या जुकाम है और थूक सफेद या गुलाबी रंग की है तो ये हार्ट की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। हार्ट फेल होने पर ये लक्षण नजर आते हैं इसलिए किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें। छोटे लक्षण के पीछे बड़ी बीमारी छुपी हो सकती है। कुछ मरीजों को कफ के साथ गर्दन में दर्द या जबड़े में दर्द की समस्या भी हो सकती है, ऐसा लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips


चक्कर आना

कई बार ऐसा होता है कि इंसान अपना संतुलन खो देता है। हो सकता है कि यह काफी देर तक भूखे-प्यासे रहने की वजह से हो रहा हो, लेकिन अगर आप अचानक अस्थिर महसूस करते हैं और आपको सीने में तकलीफ या सांस लेने में तकलीफ होती है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। विंसेंट बुफैलिनो कहते हैं, 'इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका रक्तचाप कम हो गया है, क्योंकि आपका दिल उस तरह से पंप करने में सक्षम नहीं है, जैसा पहले था।'

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

पैरों में सूजन होना

अगर आपके एंकल में सूजन है तो इसका मतलब है कि हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं है और ये बीमारी का एक संकेत हो सकता है, आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। एंकल के अलावा तलवों में या टखनों में भी सूजन आ सकती है। अगर आपकी उम्र कम है और कमर या हाथ में दर्द होता है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, ये भी दिल की बीमारी के लक्षण हो सकते हैं।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips


खर्राटे और नींद से जुड़ी समस्या

सांस में रुकावट या सांस लेने में तकलीफ के कारण अक्सर सोते समय खर्राटे आने लगते हैं, जिसका असर आपके दिल पर भी होता है। खर्राटे के ससस्यासीधे तौर पर दिल की सेहत से जुड़ी है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिल की कमजोरी में भी आपको खर्राटों की समस्या हो सकती है। ऐसे में लगातार खर्राटे और नींद से जुड़ी समस्याओं के लक्षण दिखने पर आपको अपने दिल के सेहत की जांच जरूर करनी चाहिए।

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

हाई ब्लड प्रेशर

इन दिनों हाई ब्लड प्रेशर की समस्या लोगों में कॉमन हो गई है। 50 वर्ष से ऊपर की उम्र के बाद इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। आप अपने पैरेंट्स का हर हफ्ते या 15 दिनों के अंदर डिजिटल ब्लड प्रेशर मापने वाली मशीन की मदद से ब्लड प्रेशर चैक कर सकते हैं। यदि आपके माता-पिता उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं, तो आपको नियमित रूप से जांच करानी चाहिए। अनियंत्रित उच्च रक्तचाप आपके दिल को कठोर बना सकता है जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़

symptoms for heart disease,healthy living,Health tips

गले या जबड़े में दर्द

गले या जबड़े का दर्द शायद दिल से संबंधित नहीं है। अधिक संभावना है कि यह मांसपेशियों की समस्या, सर्दी या साइनस की समस्या के कारण होता है, लेकिन अगर आपके सीने के ठीक बीच में दर्द या दबाव है जो आपके गले या जबड़े तक फैला हुआ है, तो यह दिल का दौरा पड़ने का संकेत हो सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com