रात को सोने से पहले ना करें इन 10 चीजों का सेवन, उड़ जाएगी आपकी नींद

By: Ankur Mon, 22 Aug 2022 1:24:12

रात को सोने से पहले ना करें इन 10 चीजों का सेवन, उड़ जाएगी आपकी नींद

नींद सभी को प्यारी होती हैं जिसमें पड़ा खलल किसी को पसंद नहीं होता हैं। शरीर के लिए नींद एक दवा का काम करती हैं जिसे इंसान को 7 से 8 घंटे लेनी ही चाहिए। अच्छी नींद लेना सेहत के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें नींद ना आने की समस्या होती है। अगर नींद पूरी नहीं होती हैं तो अगले दिन व्यवहार तो चिडचिडा हो ही जाता हैं लेकिन इसी के साथ ही शरीर के आंतरिक अंगों को जरूरी आराम भी नहीं मिल पाता हैं। अगर आपके साथ भी नींद ना आने की समस्या होती हैं तो आपके अपने खानपान पार ध्यान देने की जरूरत हैं। जी हां, कुछ चीजो का रात में किया गया सेवन अनिद्रा का कारण बनता हैं, जिनके बारे में आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनकी वजह से नींद में समस्या हो सकती है।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

पनीर

पनीर वाली डिश रात को खाते हैं तो ब्लोटिंग, गैस के साथ-साथ पेट में सूजन संबंधित समस्याएं होने लगती हैं, जिस कारण नींद में समस्या होने लगती है। पनीर में टायरामाइन अमीनो एसिड पाया जाता है। यह नॉरपेनेफ्रिन हार्मोन को रिलीज करता है जो मेंटल अलर्टनेस को बढ़ा देता है।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

चिप्स और नमकीन

रात में खाने के बाद अगर आपकी आदत चिप्स या नमकीन के साथ चाय पीने की है तो इस आदत को आज ही बदल डालें क्योंकि आपके नींद और हेल्थ के लिए इससे बुरी चीज कुछ और नहीं हो सकती है। इन स्नैक्स में बहुत ही अधिक मोनोसोडियम ग्लूटामेट होता है, जो आपको नींद के पैटर्न को धीमे जहर की तरह बिगाड़ता है। साथ ही हाई बीपी, डायबिटीज और वजन बढ़ने के लिए भी ये जिम्मेदार होता है।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

स्पाइसी फूड

मसाले वाली ग्रेवी और स्पाइसी फूड मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करते हैं और ब्लड फ्लो को बढ़ा देते हैं, जिसके कारण नींद नहीं आती। इसके अलावा जब आप सोने जाते हैं तो स्पाइसी फूड खाने के कारण बॉडी टेम्प्रेचर नेचुरली रूप से कम होने लगता है तो भी नींद आने में परेशानी होती है।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

पत्तेदार सब्जियां

वैसे हरी सब्जियां जेसे ब्रोकली या पत्तागोभी खाना सेहत के लिए अच्छा है लेकिन रात के डिनर में इन्हें लेने से बचें क्योंकि ये गैस पैदा करने का कारण होती हैं। इनमें अघुलनशील फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो लंबे समय तक आपका पेट को भरा रखती है और धीरे-धीरे पचता है। इसे खा कर सोने से ये प्रक्रिया और धीमी होती है इससे ये गैस या पाचन संबंधी अन्य समस्याएं पैदा करने लगती हैं। प्याज, ब्रोकोली, पत्तागोभी, फूल गोभी, खड़े अनाज आदि इनहें डिनर में खाएं।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

फास्टफूड

पिज्जा तो वैसे किसी भी वक्त खाना बेहतर नहीं लेकिन रात में खाना इसे आपके लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। मैदे और कई तरह की सॉस और चीज से मिलकर बना ये पिज्जा हार्टबर्न का कारण होते हैं। बर्गर में मौजूद फैटी फीलिंग्स और सॉस स्वाद में तो लाजवाब हो सकते हैं, लेकिन सेहत के लिए नहीं। ये पेट में एसिड के लेवल को बढ़ा देता है। कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट से भरा पास्ता आपके पेट को भरा महसूस तो करा देगा लेकिन आपकी नींद और सेहत की बैंड बजा देगा। इन्हें रात में खाने से एसिड फॉर्मेशन बढ़ता है जिससे एसिडिटी और गैस की दिक्कत होती है।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

डॉर्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट में बहुत अधिक कैफीन और उत्तेजक पदार्थ होते हैं, जो हृदय को आराम देने के बजाए कार्यशील रखते हैं तथा मस्तिष्क को एक्टिव। ये दिन में लेना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन रात में बेहतर नींद के लिए यह सही नहीं।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

चिकन या हाई प्रोटीन फूड
सोने से पहले चिकन या प्रोटीन वाले आहार खाने से बचें। हमें यह जान लेना चाहिए कि नींद में हमारे शरीर की पाचन क्षमता 50 फीसदी स्लो होती है। और प्रोटीन को पचा पाने में शरीर काफी समय लेता है। इसलिए अगर आप सोने से पहले प्रोटीन लेंगे तो शरीर का ध्यान सोने की बजाए प्रोटीन को पचाने पर होगा।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

अल्कोहल
रात को सोने से ठीक पहले अगर आप ये सोच कर अल्कोहल लेते हैं कि उनकी दिनभर की थकान उतर जाएगी और बेहतर नींद आएगी तो अपनी सोच को बदल लें,क्योंकि ऐसा कर के वह अपनी नींद ही नहीं हेल्थ को भी चौपट कर रहे हैं। इसमें कैलोरी भी बहुत अधिक होती है जो वेट गेन और डायबिटीज को बढ़ावा देता है।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

टमाटर

क्या आप जानते हैं कि सोने से पहले टमाटर खाना भी आपकी नींद के लिए अच्छा नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर एसिड रिफलक्स का कारण बन सकता है और डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें बढ़ा सकता है। एक रिपोर्ट से अनुसार, रात को टमाटर का सेवन बेचैनी बढ़ा सकता है और फिर बहुत कम संभावना है कि आप पर्याप्त और आरामदायक नींद ले पाएं।

what foods to avoid before sleeping,what fruits should i avoid at night,when should you not eat before bed,sleep-inducing foods,fruits not to eat at night,worst foods to eat before bed,Health,healthy living

प्याज

प्याज भी एक ऐसी चीज है, जो आपके डायजेस्टिव सिस्टम के साथ खिलवाड़ कर सकती है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार प्याज पेट में गैस बनाने का काम करती है। ये गैस आपके पेट के दबाव को प्रभावित करती है, जिससे एसिड ऊपर गले की तरफ बढ़ता है। खासतौर से जब आप सीधे लेट जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि कच्चा या पका हुआ प्याज दोनों ही ऐसी दिक्कत पैदा कर सकता है। इसलिए रात को सोने से पहले आप प्याज के सेवन से जितना हो सकें बचें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com