
लंबा कद न केवल व्यक्तित्व को निखारता है, बल्कि आत्मविश्वास और स्टाइल में भी चार चांद लगा देता है। यही वजह है कि अधिकतर फिल्मी सितारे और मॉडल्स की हाइट आम महिलाओं से ज्यादा होती है। साड़ी, लहंगा या पटियाला सूट जैसे पारंपरिक परिधान भी लंबी कद-काठी पर अलग ही रौनक बिखेरते हैं। मगर हकीकत यह है कि हर महिला को प्रकृति ने एक-सी लंबाई नहीं दी। ऐसे में छोटे कद वाली महिलाओं को कभी-कभी मनपसंद ड्रेस पहनने से पहले दो बार सोचना पड़ता है।
लेकिन फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार यह कोई बड़ी रुकावट नहीं है। डिज़ाइनर पूनम वर्मा बताती हैं — “ड्रेस चुनते समय आपका कद आपकी राह नहीं रोक सकता, अगर आपको सही कलर कॉम्बिनेशन, पैटर्न और फिटिंग की समझ है। छोटे कद के बावजूद आप साड़ी, लहंगा और अनारकली जैसे पारंपरिक आउटफिट में लंबी और एलिगेंट लग सकती हैं।” तो आइए जानते हैं वो टिप्स जो आपके कद में विजुअल मैजिक भर सकते हैं।
1. एक रंग का जादू
छोटे कद वाली महिलाओं के लिए एथनिक वियर में रंगों का चयन बेहद महत्वपूर्ण होता है। जब आप बहुत सारे रंगों को एक साथ पहनती हैं, तो यह आपकी बॉडी को विज़ुअली तोड़ा-टुकड़ा कर देता है, जिससे आप कम लंबी नजर आ सकती हैं। इसलिए बेहतर है कि आप अपने आउटफिट के लिए एक ही रंग के विभिन्न शेड्स या टोन-ऑन-टोन कॉम्बिनेशन को चुनें। यह तकनीक देखने वाले की नज़र को सिर से लेकर पैर तक एक ही रंग के फ्लो में बनाए रखती है, जिससे आपकी लंबाई बढ़ी हुई लगती है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो बहुत ज्यादा कंट्रास्टिंग रंगों से बचें और एक ही रंग के हल्के या गहरे शेड्स का मेल करें। सलवार-सूट में भी मिक्स-एंड-मैच रंगों की बजाय सॉलिड या मोनोक्रोम रंगों का चयन करें। इससे आपका लुक सिंपल, एलिगेंट और लंबा दिखाई देगा। इस तरह का रंग संयोजन न केवल आपको लंबा दिखाएगा, बल्कि आपको एक क्यूट और क्लासी लुक भी देगा, जो हर छोटे कद वाली महिला के लिए परफेक्ट है।
2. बारीक कढ़ाई चुनें
छोटे कद वाली महिलाओं के लिए भारी और मोटे बॉर्डर वाले कपड़े पहनना उपयुक्त नहीं होता, क्योंकि ऐसे डिज़ाइन आपकी लंबाई को और कम दिखा सकते हैं। इसलिए हमेशा पतले और नाजुक बॉर्डर वाली साड़ी या लहंगा चुनें, जो आपके लुक को हल्का और आकर्षक बनाए। लहंगे या साड़ी पर भारी कढ़ाई की जगह बारीक और सूक्ष्म कढ़ाई का चुनाव करें, जो आपके आउटफिट को स्टाइलिश बनाते हुए आपकी लंबाई को बढ़ाने में मददगार होती है। इसी तरह सलवार-सूट में भी कढ़ाई का काम ज्यादा से ज्यादा गले और बाजुओं तक सीमित रखें, जिससे आपका ध्यान ऊपर की ओर बना रहे। हेमलाइन या साड़ी के नीचे के किनारों पर भारी कसीदाकारी या जटिल डिज़ाइन से बचना चाहिए, क्योंकि ये विज़ुअली आपकी ऊंचाई को कम कर देते हैं और नज़रें नीचे की ओर खींचते हैं। हल्का और सरल वर्क आपके आउटफिट को सुंदर बनाता है और आपको अधिक लम्बा दिखाने में सहायता करता है।
3. प्रिंट और पैटर्न का सही चुनाव
कपड़ों के प्रिंट और पैटर्न आपके पूरे लुक और कद पर बड़ा असर डालते हैं। हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स यानी आड़ी धारियां पहनने से शरीर चौड़ा और कद छोटा दिखने लगता है, क्योंकि ये आंखों को बाएँ-दाएँ आकर्षित करती हैं। इसके विपरीत, वर्टिकल स्ट्राइप्स यानी लम्बी धारियां पहनने से लंबाई बढ़ी हुई लगती है, क्योंकि ये नज़र को ऊपर से नीचे तक एक सीधी लाइन में ले जाती हैं। इसी तरह, बड़े-बड़े फूलों या मोटिफ वाले कपड़े भी कद को भारी और दबा हुआ दिखा सकते हैं। इसलिए छोटे और नाजुक प्रिंट्स जैसे कि पत्ती, छोटी बूटियाँ या सूक्ष्म डिज़ाइन चुनना ज्यादा अच्छा होता है। छोटे प्रिंट्स आपके आउटफिट को हल्का और कॉम्पैक्ट दिखाते हैं, जिससे आपकी बॉडी लंबी और पतली नजर आती है। तो अपने पारंपरिक या एथनिक वियर के लिए ऐसे प्रिंट और पैटर्न को प्राथमिकता दें, जो आपको न सिर्फ खूबसूरत बनाएं बल्कि आपकी शारीरिक बनावट को भी बेहतरीन तरीके से उभारें।
4. फिटिंग हो परफेक्ट
चाहे आपका पहनावा कितना भी महंगा या आकर्षक क्यों न हो, यदि उसकी फिटिंग सही नहीं है तो आपका पूरा लुक प्रभावित हो सकता है। ओवरसाइज़ यानी बहुत ढीले कपड़े पहनने से आपकी बॉडी और भी छोटी और अनप्रॉपर्शनल दिख सकती है। वहीं, बहुत ज्यादा टाइट कपड़े आपकी बॉडी शेप को ठीक से कैप्चर नहीं कर पाते और अजीब लग सकते हैं। छोटे कद वाली महिलाओं के लिए यह जरूरी है कि कुर्ते या ब्लाउज की लंबाई घुटनों के थोड़ा नीचे तक हो, जिससे आपकी लंबाई का अच्छा प्रभाव बने। सलवार या पैंट का घेरा ज्यादा चौड़ा न हो बल्कि थोड़ा कम और स्लिम फिट हो, ताकि आपके पैर लंबा दिखें। इसके अलावा, साड़ी या लहंगे के बॉर्डर भी बहुत चौड़े नहीं होने चाहिए, क्योंकि ये भारीपन बढ़ा सकते हैं। नेकलाइन के मामले में वी-नेक या जवाहर कट जैसे डिज़ाइन्स चुनें, जो गर्दन को लंबा और स्लिम दिखाते हैं। ये नेक डिज़ाइन्स आपके पूरे लुक में निखार लाते हैं और आपको ऊंचा-लंबा महसूस कराते हैं। इस तरह, सही फिटिंग और डिज़ाइन का चयन करके आप छोटे कद के बावजूद भी खुद को स्टाइलिश और आत्मविश्वासी दिखा सकती हैं।
5. ऐक्सेसरीज में रखें बैलेंस
एथनिक लुक को परफेक्ट बनाने में ऐक्सेसरीज का बहुत बड़ा योगदान होता है, लेकिन छोटे कद वाली महिलाओं के लिए भारी-भरकम गहनों से बचना बेहतर होता है। भारी रानी हार या चोकर जैसे गहने आपके लुक को डिस्टर्ब कर सकते हैं और आपका कद और छोटा दिखा सकते हैं।इसके बजाय मिड-लेंथ नेकलेस या लॉन्ग पेंडेंट्स चुनें, जो गले से थोड़ा नीचे गिरते हैं और गर्दन को लंबा और स्लिम दिखाने में मदद करते हैं। ईयररिंग्स भी हल्के और साधारण रखें, जैसे छोटे झुमके या स्टड्स, ताकि आपका लुक क्लीन और एलीगेंट बने। जहां तक बैग की बात है, तो भारी चेन या बड़े बक्कल वाले हैंडबैग की बजाय मिनिमलिस्ट डिज़ाइन वाले क्लच या स्लिंग बैग का चुनाव करें। इससे आपका पूरा लुक संतुलित और स्टाइलिश दिखाई देगा, और आपकी पर्सनैलिटी निखर कर सामने आएगी।














