गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट लुक, स्टाइलिश और आरामदायक भी
By: Ankur Tue, 06 Apr 2021 3:27:03
गर्मियों के इन दिनों में ऐसे कपड़ों का चुनाव किया जाता हैं जो आरामदायक हो और किसी प्रकार की परेशानी ना हो। अब जरा सोचिए कि ऐसे कपड़ों में आपको स्टाइलिश अंदाज मिल जाए तो सोने पर सुहागा साबित होगा। ऐसे में आप श्रद्धा कपूर का एयरपोर्ट लुक ट्राई कर सकती हैं जो उनके फैंस को बहुत इंप्रेस कर रहा हैं। श्रद्धा कपूर का यह सिंपल और एलिगेंट लुक सभी को काफी पसंद आ रहा हैं।
दरअसल, एयरपोर्ट पर श्रद्धा सफेद रंग के ट्यूब टॉप और कलरफुल स्ट्राईप पैंट में रेडी थीं। जिसके ऊपर श्रद्धा ने डेनिम की जैकेट पहन रखी थी। वहीं श्रद्धा का ये लुक समर के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। वैसे भी मिस कपूर का ये लुक जहां स्टाइलिश दिख रहा था। वहीं दूसरी तरफ कंफर्ट के मामले में भी नंबर एक है। वैसे श्रद्धा कपूर अक्सर ट्रैवेलिंग के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करती हैं जो स्टाइलिश होने के साथ ही आरामदायक भी हों।
ऐसे में जब उनके इस कूल लुक की तस्वीरें वायरल हुईं तो फैंस भी इंप्रेस हो गए और जमकर तारीफ करने लगे। श्रद्धा ने इस लुक को सफेद स्नीकर और काले सनग्लासेज के साथ मैच किया था। वहीं सफेद हैंडबैग और मुंह पर लगा मास्क पूरी तरह से सेफ्टी के लिए ही था। हालांकि भले ही श्रद्धा ट्रैवेलिंग के लिए आरामदायक कपड़ों का चुनाव करती हों लेकिन जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वो हॉट बेब बनने से भी नहीं कतराती हैं।
ये भी पढ़े :
# बैकलेस ब्लाउज के बाद अब सिंड्रेला लुक से सुर्खियों में आई सारा अली खान
# पिंक पोल्का डॉट बिकिनी में हिना खान ढा रही अपनी खूबसूरती का कहर
# फैंस को मदहोश कर रहा रश्मि देसाई का डीप वी नेकलाइन आउटफिट
# स्टार किड शनाया कपूर का यह हॉट बिकिनी लुक कर देगा आपको पानी-पानी
# सिल्क की सफेद शर्ट में दिखी माधुरी, नजाकत ने सभी को बनाया दीवाना