आप भी खरीद सकती है Sara Ali Khan की जैसी ये ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस, बस चुकानी होगी इतनी कीमत
By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 June 2022 11:48:49
सारा अली खान (Sara Ali Khan) को हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इवेंट में सारा को ब्लैक कट आउट ड्रेस में स्पॉट किया गया। इवेंट के लिये सारा ने डेविड कोमा का ट्यूल इंसर्ट और क्रिस्टल मिडी ड्रेस पहना था। डेविड कोमा के इस ड्रेस की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। यानी अगर आपको सारा का आउटफिट पसंद आया है, तो ऑनलाइन आप एक लाख रूपये में इसे खरीद सकते हैं।
इवेंट के दौरान सारा को कृति सेनन, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया। काफी वक्त बाद कार्तिक और सारा की जोड़ी कैमरे पर पोज देती देखी गई। सारा, कार्तिक को पसंद करती हैं। ये बात वो नेशनल टीवी पर कबूल चुकी हैं। लव आज कल के दौरान दोनों के अफेयर के चर्चे भी थे। पर फिल्म के फ्लॉप होती ही ये जोड़ी कहां गायब हुई पता ही नहीं चला। अब दोबारा इन्हें साथ देख कर इनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।