बैकलेस ब्लाउज के बाद अब सिंड्रेला लुक से सुर्खियों में आई सारा अली खान

By: Ankur Mundra Fri, 02 Apr 2021 4:11:56

बैकलेस ब्लाउज के बाद अब सिंड्रेला लुक से सुर्खियों में आई सारा अली खान

बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान अपनी एक्टिंग स्किल तो लगातार साबित कर रही हैं लेकिन इसी के साथ ही अपने स्टाइल स्टेटमेंट को भी सभी के सामने ला रही हैं। सोशल मीडिया पर सारा अपने लुक को लेकर लगातार चर्चे में हैं। बीते दिनों सारा अपने बैकलेस ब्लाउज को लेकर चर्चे में आई थी जो कि उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन को पेश करने के लिए चुना था। अब वे सिंड्रेला लुक के लिए सुर्खियों में हैं जिसमें सारा अली खान फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए रेड कार्पेट पर पहुंची थी।

fashion tips,celebrity fashion,sara ali khan dashion,sara cindrella look ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी अशिओं, सारा अली खान फैशन, सारा सिंड्रेला लुक

सारा अली खान बीटाउन की उन नई हसीनाओं में शामिल हैं। जिसका फैशन सेंस कमाल का है। फिर वो चाहे उनका देसी लुक हो या फिर किसी इवेंट पर वेस्टर्न आउटफिट। फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए भी सारा नीले रंग के टुले गाउन में पहुंची थी। जो कि लक्जरी ब्रांड Aadnevik का है। इस ड्रेस की कमर के चारो तरफ लैस से डिटेल की गई थी। वहीं फ्रंट से शार्ट ड्रेस के पीछे की तरफ ट्रेल जोड़ी गई थी।

fashion tips,celebrity fashion,sara ali khan dashion,sara cindrella look ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी अशिओं, सारा अली खान फैशन, सारा सिंड्रेला लुक

जबकि इस खूबसूरत ड्रेस को सारा ने मेसी पोनी टेल और कोहल आईज के साथ पूरा किया था। रोजी चिक्स मेकअप के साथ सिल्वर कलर ही हाई हील स्टिलिटो लुक को पूरा करने के लिए काफी थी। वहीं सारा को रेडी किया था स्टाइलिस्ट अमी पटेल ने। अपने इस लुक को सारा ने कैप्शन के जरिए सिंड्रेला स्टोरी नाम दिया था। वहीं सारा इस ब्लू टुले ड्रेस में किसी प्रिंसेज से कम लग भी नहीं रही थीं।

ये भी पढ़े :

# पिंक पोल्का डॉट बिकिनी में हिना खान ढा रही अपनी खूबसूरती का कहर

# फैंस को मदहोश कर रहा रश्मि देसाई का डीप वी नेकलाइन आउटफिट

# स्टार किड शनाया कपूर का यह हॉट बिकिनी लुक कर देगा आपको पानी-पानी

# सिल्क की सफेद शर्ट में दिखी माधुरी, नजाकत ने सभी को बनाया दीवाना

# श्वेता तिवारी के इस बोल्ड लुक को देख छूटे सभी के पसीने, अदाओं से कर रही सभी को क्लीन बोल्ड

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com