पीले रंग की सिल्क साड़ी पहन माधुरी दीक्षित ने दिए कमाल के पोज, दीवाली पर आप भी कर सकती है वेअर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 Oct 2022 11:57:40

पीले रंग की सिल्क साड़ी पहन माधुरी दीक्षित ने दिए कमाल के पोज, दीवाली पर आप भी कर सकती है वेअर

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सिर्फ बेहतरीन अदाकारा ही नहीं बल्कि फैशन के मामले में अपने से कम उम्र की अभिनेत्रियों को जबरदस्त टक्कर देती रहती है। हाल ही में उनका साड़ी में एक खूबसूरत लुक सामने आया है, जिसे देखकर फैंस की निगाहें उनपर टिक गई है। माधुरी के पास साड़ियों का बहुत ही बढ़िया कलेक्शन है, जिससे आप दीवाली के लिए आइडिया ले सकती हैं।

madhuri dixit,madhuri dixit fashion tips,madhuri dixit in silk yellow saree,fashion tips from madhuri dixit,bollywood actress madhuri saree look,fashion news in hindi,madhuri dixit news in hindi,fashion tips

माधुरी दीक्षित का एक नया फोटोशूट सामने आया है, जिसमें वह पीले रंग की सिल्क की साडी़ पहने हुए दिख रही हैं। इस साड़ी में वह ही हसीन लग रही हैं। पीले रंग की साड़ी में पिंक कलर का बॉर्डर दिया गया जो काफी बढ़िया लग रहा है। वहीं उन्होंने इस साड़ी के साथ गुलाबी रंग का ब्लाउज पहना था। उज में डीप यू नेकलाइन दी गई थी, जिसे उन्होंने साड़ी के पल्लू से कवर कर रखा था। साड़ी के साथ माधुरी ने कुंदन की मैचिंग जूलरी पहनी हुई है। गले में नेकलेस, स्टेटमेंट मैचिंग ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और हाथों में कड़े पहने है। मेकअप के लिए लाइट फाउंडेशन के साथ बालों को एक तरफ करते हुए खुला छोड़ा हुआ है। इस साड़ी को माधुरी ने ट्रेडिशनल तरह से पहना है।

इस पीले रंग की सिल्क साड़ी में माधुरी बला की खूबसूरत लग रही थीं। इस तरह की साड़ी अगर आप दीवाली पर वेअर करेंगी, तो आप हर किसी का ध्यान आपके ऊपर ही रहेगा।

ये भी पढ़े :

# पिंक कलर का डीप नेकलाइन ब्लाउज पहन श्रद्धा आर्या ने सिंपल साड़ी लुक को बनाया हॉट, बलखाते हुए दिए कमाल के पोज

# टाइट फिटिंग कपड़े पहनकर पार्टी में पहुंची कटरीना कैफ, फिगर देखकर उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com