रेड कलर की साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक बरपा रहा कहर, आंखों में समां जाएगी खूबसूरती
By: Ankur Mundra Wed, 21 Apr 2021 2:55:11
माधुरी दीक्षित को अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए जाना जाता हैं। इसी के साथ ही माधुरी दीक्षित अपने लुक को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती हैं। ऐसा लगता हैं मानों कई सालों से माधुरी की उम्र थम सी गई हैं और खूबसूरती में लगातार इजाफा हो रहा हैं। बीते दिनों माधुरी दीक्षित डार्क रेड कलर की साड़ी में अपने बेहतरीन लुक से कहर बरपा रही थी। एक बार फिर जब वो अपने डांस रिएलिटी शो के लिए रेडी हुईं तो तस्वीरें वायरल हो गईं। उनकी खूबसूरती ऐसी थी कि आंखों में समां जाए।
इस बार माधुरी ने अपने एलिगेंट फैशन सेंस को आगे बढ़ाते हुए प्रीस्टिच्ड साड़ी का चुनाव किया था। जिसकी डिजाइन और कलर कांबिनेशन कमाल लग रहा था। डार्क मरून रंग की साड़ी जिस पर किया वर्क बेहद बारीक और खास है। वहीं साथ में इस प्रीड्रेप साड़ी के सिल्क की स्कर्ट अटैच की गई है। जो इसे मॉडर्न और एलिगेंस ट्विस्ट दे रही है। वहीं दूसरी तरफ माधुरी ने साथ में मैचिंग की बेल्ट भी लगा रखी है। जिसमे उनकी स्लिम बॉडी भी फ्लांट हो रही है।
माधुरी का ये एलिगेंस लुक उनके मेकअप के साथ भी दिखता है। ग्लॉसी हाईलाइटेड चिक्स और बेस मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक लगा रखी है। वहीं मिसेज नेने ने इस हैवी बारीक वर्क वाली साड़ी के साथ केवल ब्रेसलेट और ईयररिंग्स का चुनाव किया है। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। माधुरी की इस साड़ी को डिजाइनर रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से लिया गया है।
ये भी पढ़े :
# स्किन टोन के अनुसार करें सही लिपशेड का चुनाव, खूबसूरती में आएगा निखार
# गर्मियों में काफी फैशनेबल हैं अदिति राव हैदरी का यह कूल लुक
# रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज
# दिलों पर राज करने वाली तमन्ना भाटिया लगा रही कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का
# गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट लुक, स्टाइलिश और आरामदायक भी