पाकिस्तानी लिबास में हिना खान ने दिखाए अपनी खूबसूरती के तेवर, देखें तस्वीरें

By: Ankur Mundra Tue, 18 May 2021 3:36:02

पाकिस्तानी लिबास में हिना खान ने दिखाए अपनी खूबसूरती के तेवर, देखें तस्वीरें

छोटे पर्दे की बड़ी स्टार हिना खान को अपने फैशन सेंस के लिए जाना जाता हैं जो कि इस मामले में बॉलीवुड अदाकाराओं को भी पीछे छोडती हैं। बीते दिन कोविड को मात देने के बाद एक बार फिर से वो अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे काले रंग के पाकिस्तानी लिबास में अपनी अदाएं दिखा रही हैं।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

हिना का ये खास हैवी लिबास पाकिस्तान के मशहूर डिजाइनर ने सिलवाकर भेजा है। मरियम हुसैन के डिजाइनर कलेक्शन में से एक हिना का लिबास काफी हैवी एंब्रायडरी से बना है।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

जेट ब्लैक कलर के कुर्ते पर रेशमी धागों और मिरर वर्क की एंब्रायडरी की गई है। जिसके साथ सिकुइन डिटेलिंग भी है। वहीं शिफॉन के दुपट्टे पर लैस लगाई गई है।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

हिना इस फुल स्लीव वाले कुर्ते के साथ पलाजो मैच किए हुए हैं।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

आमतौर पर हिना ट्रेडिशनल लुक के लिए हल्के फुल्के साड़ी या कुर्ते का चयन करती हैं। लेकिन इतने भारी-भरकम वर्क वाले कुर्ते के साथ हिना ने स्टाइल के मामले में अपना टच दिया है। तभी तो मेसी लो हेयर बन के साथ कानों में ईयररिंग्स बेहद खास थी।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

वहीं बात करें मेकअप की तो ड्यूई मेकअप के साथ आंखों में ब्लैक काजल का इस्तेमाल किया गया था। वहीं उनकी न्यूड शेड लिपस्टिक लुक को पूरा करने का काम कर रही थी।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,heavy embroidered kurta ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हिना खान फैशन, पाकिस्तानी लिबास

ये भी पढ़े :

# नोरा फतेही का यह लुक सभी को बना रहा दीवाना, रॉयल ब्लू कलर में बढ़ रहा आकर्षण

# अपनी बोल्डनेस से सभी पर जादू कर रही टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख, हॉटनेस से चुरा रही सभी का दिल

# मौनी रॉय का यह ग्लैमरस लुक सभी को बना रहा दीवाना, काजल से भरी आंखें बढ़ा रही आकर्षण

# गर्मियों में करिश्मा तन्ना का यह ग्रीन आउटफिट ला रहा बहार, फैंस खूब कर रहे पसंद

# इन समर टिप्स की मदद से अपने ऑफिस लुक को बनाए कम्फर्टेबल और स्टाइलिश

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com