- Hindi News/
- Fashion Trends/
- Fashion Trends Fashion Tips Malaika Arora Wears 2 40 Lakhs Rupees Green Dress 190337
मलाइका अरोड़ा ने पहनी 2 लाख 40 हजार रुपये की ड्रेस, हील्स की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
By: Pinki Sun, 13 Mar 2022 12:27 PM
मलाइका अरोड़ा फैशन आइकन हैं। उनके हर लुक को फैंस काफी पसंद करते है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह ग्रीन कलर ड्रेस में नजर आईं। उनकी ये फोटो शेयर करते ही चर्चा में आ गई। खास बात ये है कि मलाइका की इस ड्रेस की कीमत लाखों रुपये में है जिसे खरीद पाना हर किसी की बस बात की नहीं है।
फोटो में देखा जा सकता है कि मलाइका (Malaika Arora) ग्रीन कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। वह बेड पर बैठी हुई हैं और उन्होंने कैमरे के सामने किलर पोज दिया है मलाइका की ये फोटो इंटरनेट पर धूम मचा रही है। मलाइका की इस ड्रेस की कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, मलाइका ने जो ड्रेस पहनी है वे Millia London वेबसाइट पर उपलब्ध है लेकिन अगर इसे आप खरीदने की सोच रहे तो इसके लिए आपको मोटी रकम चुकानी पड़ेगी। मलाइका की ये ड्रेस 2 लाख 40 हजार रुपये की है। इतना ही नहीं मलाइका ने जो गोल्ड हील्स पहने हैं उसकी कीमत सुनकर तो माथा चकरा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका के हील्स की कीमत 83,000 रुपये है। इसे गोल्डी जोली 100 मिमी कहा जाता है। यह Louboutin वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़े :
# खुद को रोक नहीं पाए मोनालिसा-विक्रांत सिंह, ऑनस्क्रीन किया 'लिपलॉक', वीडियो ने मचाया तहलका