गर्मियों के दिनों में लड़कियों की पहली पसंद हैं क्रॉप टॉप, नए लुक के लिए इन टिप्स की ले मदद

By: Karishma Wed, 22 June 2022 6:27:42

गर्मियों के दिनों में लड़कियों की पहली पसंद हैं क्रॉप टॉप, नए लुक के लिए इन टिप्स की ले मदद

हर कोई समर के लिए स्टाइलिंग टिप्स ढूंढ रहा है। हर किसी को अपने समर को डिफरेंट बनाना है। इस सीजन में क्रॉप टॉप की डिमांड बढ़ जाती है, क्योंकि ये दिखने में स्टाइलिश, समर के लिए हल्का और काफी कूल लगता है। ऐसे में समर सीजन को क्रॉप टॉप का सीजन भी कहा जाता है। ओर इन दिनों क्रॉप टॉप को केवल वेस्टर्न लुक के लिए ही नही बल्कि क्रॉप टॉप को इंडियन वेयर के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी और कई तरीके हैं जिससे आप क्रॉप टॉप को स्टाइल कर सकती हैं और बेहद स्टाइलिश लग सकती हैं। आज हम आपको वही तरीके बताने वाले हैं जो आपको सबसे अलग और कुछ नया लुक देंगे...

crop top is best for summer season,beauty tips,beauty hacks

शीयर टॉप के साथ क्रॉप टॉप

अगर आप फैशन ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं तो आप जानते ही होंगे कि इन दिनों शीयर टॉप काफी चलन में हैं। ऐसे में इन टॉप्स के साथ क्रॉप टॉप या ब्रालेट को स्टाइल किया जा सकता है, जो क्लासी लुक देंगे।

क्रॉप टॉप देगा इंडोवेस्टर्न लुक

क्रॉप टॉप केवल एक टॉप ही नहीं है जिसे केवल जींस के साथ पहना जाए। ये बटन वाली शर्ट के रूप में भी आते हैं। जिन्हें स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। ये दिखने में स्टाइलिश लगेंगे और आपको इंडो वेस्टर्न लुक देंगे।

crop top is best for summer season,beauty tips,beauty hacks

लहंगे और साड़ी के साथ करे टीमअप

लहंगा या क्रॉप टॉप के साथ वैसे तो हम में से कई लोग अब क्रॉप टॉप्स कैरी करने ही लगे हैं। लेकिन आप ये मत सोचिएगा कि ये ट्रेंड अब पुराना हो चला है। ये ट्रेंड आज भी उसी तरह से ताजा है। जैसे कि पहले था, तो अब भी हम आपको सजेस्ट करेंगे कि चोली या ब्लाउज पर पैसे पर्बाद करने से अच्छा है कि आप रफल स्लीव्स, स्ट्रैपलेस, स्लीवलेस और भी डिजाइंस वाले क्रॉप टॉप ले लें।

क्रॉप टॉप विद स्कर्ट

क्रॉप टॉप केवल एक टॉप ही नहीं है जिसे केवल जींस के साथ पहना जाए। ये बटन वाली शर्ट के रूप में भी आते हैं। जिन्हें स्कर्ट के साथ आसानी से कैरी किया जा सकता है। ये दिखने में स्टाइलिश लगेंगे और आपको इंडो वेस्टर्न लुक देंगे।

बाईकर्स शॉर्ट्स के साथ बेस्ट है क्रॉप टॉप


बाइकर या साइकिलिंग शॉर्ट्स के साथ भी क्रॉप टॉप काफी जमते हैं। आप भी इन्हें जिम के लिए जाते वक्त या साइकिलिंग करते वक्त कैरी कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com