फैशन में छाया चेक्स प्रिंट, बॉयज हो या फिर गर्ल्स सभी में काफी लोकप्रिय

By: Karishma Mon, 18 July 2022 10:44:56

फैशन में छाया चेक्स प्रिंट, बॉयज हो या फिर गर्ल्स सभी में काफी लोकप्रिय

एक जमाना था जब बॉलीवुड में भोले भाले किरदार और सीधे सादे गवर्मेंट जॉब वाले किरदारों के लिए चेक्स प्रिंट चुना जाता था लेकिन अब इस चेक्स ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है बॉलीवुड हो या आम लोग सभी में चेक्स का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है और इस नए जमाने में चेक्स अब युथ के साथ साथ बच्चों में भी नया ट्रेंड बन गया है बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम लोगों तक हर कोई गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए चेक्स वाले शर्ट, आउट फिट, साड़ी आदि पहनते हैं। इस समर सीजन में बॉयज हो या फिर गर्ल्स सभी को चेक्स प्रिंट से ज्यादा लगाव हो रहा है ऐसे में पेंट्स हो, शर्ट हो सूट हो या फिर डिजाइनर आउटफिट सभी चेक्स प्रिंट छाया हुआ है।

check print is in trend,boys fashion,girls fashion,fashion trends,fashion tips

ब्लेजर्स और ट्राउज़र्स में हिट चेक्स

एक बार फिर मेन्स वेयर में स्क्वेयर और चेक प्रिंट बहुत ट्रेंड में है. पहले जहां ये केवल शर्ट्स तक थे वहीं अब इन प्रिंट्स को ब्लेजर्स और ट्राउजर्स में भी पसंद किया जा रहा है. वेडिंग से लेकर पार्टी, हैंगआउट्स और डे आउटिंग सभी जगहों पर इन प्रिंट्स को काफी पहना जा रहा है जिससे वजह से ये बहुत डिमांड में हैं.

check print is in trend,boys fashion,girls fashion,fashion trends,fashion tips

चेक शर्ट बनी चेक जैकेट

गर्मी में कूल लुक के लिए बॉयज हो या गर्ल्स सभी के लिए चेक और स्क्यावर प्रिंट की शर्ट बेस्ट है ऐसे में गर्ल्स हो या बॉयज दोनों ही इन चेक्स शर्ट्स को टीशर्ट के साथ मैच कर जैकेट की तरह इस्तेमाल करते है। इसके अलावा ये शर्ट फॉर्मल लुक के लिए भी बेस्ट है साथ ही डेनिम जींस के साथ स्क्वायर प्रिंट और चेक्स प्रिंट के शर्ट को अगर जैकेट की तरह केरी करने पर ये इस हॉट समर में कूल लुक देगा।

check print is in trend,boys fashion,girls fashion,fashion trends,fashion tips

टेटन चेक्स आल टाइम बेस्ट

टेटन चेक्स प्रिंट हर उम्र के व्यक्ति पहन सकते है टैंटन चेक्स लड़कियों और लड़को दोनों पर ही अच्छा लेगेगा। इनको बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई पहन सकता है। गर्ल्स इन चेक्स प्रिंट को ब्लैक पेंट, ट्रॉउज़र के अलावा पेंसिल स्कर्ट के साथ भी ट्राई कर सकती है ये उन्हें डेटिंग या नाइट पार्टी में बोल्ड लुक देगा।

चेक ऑन चेक लुक स्टाइलिश


इस समर फैशन में बड़े चेक्स प्रिंट ट्रेंडी है, ऐसे में युथ में चेक्स का ओवर आल लुक भी काफी डिमांड में यानी चेक पेंट के साथ चेक शर्ट भी। वहीं, लड़के भी किसी खास इवेंट या मौके पर क्लासी डापर लुक चाहते हैं तो चेक ऑन चेक स्टाइल पेंट सूट ट्राई करें। लड़कियां चेक स्कर्ट, क्रॉप टॉप, सूट, ट्राऊजर, गाऊन, फ्रॉक, टीशर्ट आदि वियर कर सकती हैं। प्लेन शर्ट के साथ चैक फ्लेयर्ड पैंट और स्कर्ट्स का प्रफैक्ट ड्रैसअप भी काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखाता है।

check print is in trend,boys fashion,girls fashion,fashion trends,fashion tips

बॉलीवुड में भी छाया चेक्स, स्क्वायर

चेक्स और स्क्वायर प्रिंट का क्रेज तो बॉलिवुड सेलिब्रिटीज में भी देखने को मिल रहा है। इस क्रेज को युथ द्वारा काफी फॉलो भी किया जा रहा है बात करे बॉयज की तो इन दिनों रणबीर सिंह के चेक्स सूट काफी इन है इसके अलावा शाहिद कपूर भी इन दिनों पार्टीज हो या अवार्ड नाइट सभी में चेक्स ट्राउज़र्स में नजर आते है ये एंकल लेंथ चेक्स और स्क्वायर प्रिंट के ट्राउज़र आपको पार्टी में रॉयल लुक देंगे जिसे आप व्हाइट शर्ट के साथ मैच कर सकते है। वही बॉलीवुड डिवाज भी इस समर्स में टेटन चेक्स की ड्रेसेस और शर्ट में नजर आती है जिसे देखते हुए इन दिनों गर्ल्स में बड़े चेक्स प्रिंट के प्लाज़ो पेंट काफी प्रचलित है।

check print is in trend,boys fashion,girls fashion,fashion trends,fashion tips

ऐसे करे केरी

आप ओवर ऑल लुक में भी चेक ड्रैसअप ट्राई कर सकते हैं यानि शर्ट के साथ पैंट भी चेक ही। वहीं, लड़के भी किसी खास इवेंट या मौके पर क्लासी डापर लुक चाहते हैं तो चेक ऑन चेक स्टाइल पेंट सूट ट्राई करें। लड़कियां चेक स्कर्ट, क्रॉप टॉप, सूट, ट्राऊजर, गाऊन, फ्रॉक, टीशर्ट आदि वियर कर सकती हैं। प्लेन शर्ट के साथ चैक फ्लेयर्ड पैंट और स्कर्ट्स का परफेक्ट ड्रैसअप भी काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिखाता है। आप डबल शेड चैक्स, थ्री शैड चैक्स चूज कर सकते हैं। कलर काँबिनेशन में आप डार्क रैड के साथ ब्लू व्हाइट चेक या वाइट पर मल्टी चेक चूज कर सकते हैं।

फैशन एक्सपर्ट स्वाति शर्मा का कहना है की इन दिनों समर्स में चेक्स बहुद चलन में है काहे वो लड़कों की सूट्स और ट्राउज़र्स की बात हो या फिर गर्ल्स के क्रॉप टॉप और मैक्सी ड्रेस सभी में चेक्स के साथ साथ स्क्वायर प्रिंट काफी इन है। इन दिनों गर्ल्स और बॉयज दोनों ही चेक्स शर्ट को प्लैन व्हाइट टी-शर्ट के साथ मैच कर पहन रहे है जो इन समर में कूल लुक तो देता ही साथ ही कम्फर्टेबल भी फील करवाता है वहीँ वेडिंग में बॉयज के बीच भी ट्राउज़र, पेंट हो या सूट्स सभी में चेक्स फर्स्ट चॉइस है वहीँ बॉलीवुड में भी चेक्स काफी इन है ऐसे में इस समर सीजन में भी चेक्स हिट है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com