गर्मियों में काफी फैशनेबल हैं अदिति राव हैदरी का यह कूल लुक
By: Ankur Fri, 16 Apr 2021 2:11:05
गर्मियों के इस मौसम में कपड़ों का सही चयन करना जरूरी होता हैं जो आपको सहज रखें। ऐसे में आप सही कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं जो सहज के साथ ही आपको स्टाइलिश बनाने का काम भी करें। ऐसे में आप अदिति राव हैदरी की स्टाइल को कैरी कर सकते हैं जो गर्मियों में काफी फैशनेबल लुक कैरी करती हैं। हाल ही में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए तैयार हुईं तो उनका लुक कमाल का खूबसूरत नजर आया। गुलाबी रंग की ड्रेस में अदिति किसी एंजल की तरह दिख रही थीं।
उनका स्प्रिंग समर लुक किसी भी लड़की को इंप्रेस करने के लिए काफी दिख रहा है। क्यूट पिंक कलर की इस शार्ट ड्रेस में पीछे की तरफ ट्रेन जोड़ी गई है। जो इसे ग्लैमरस बना रही है। वहीं ऑफ शोल्डर रफल डिजाइन इसे आकर्षक दिखा रहा है। इस ऑफ शोल्डर लुक के साथ प्लीटेड पेप्लम स्कर्ट ऐड की गई है। जिस पर लैस से वर्क किया गया है।
रोज पिंक कलर की इस ड्रेस का लुक बेहद खूबसूरत है। वहीं अदिति ने इस ड्रेस को मैचिंग की पिंक फ्लोरल प्रिंट हील्स के साथ इसे पहना है। मिनिमम एक्सेसरीज जिसमे सिल्वर चोकर नेकपीस शामिल है। वहीं बात करें मेकअप की तो मैट पिंक बेस मेकअप के साथ पिंक लिपस्टिक और आंखों पर मिनिमम मेकअप किया गया है।
ये भी पढ़े :
# रिप्ड जींस और ट्यूब टॉप में दिखा रुबीना दिलैक का दिलकश अंदाज
# दिलों पर राज करने वाली तमन्ना भाटिया लगा रही कंफर्ट के साथ ग्लैमर का तड़का
# गर्मियों के लिए बेहतरीन हैं श्रद्धा कपूर का यह एयरपोर्ट लुक, स्टाइलिश और आरामदायक भी
# बैकलेस ब्लाउज के बाद अब सिंड्रेला लुक से सुर्खियों में आई सारा अली खान
# पिंक पोल्का डॉट बिकिनी में हिना खान ढा रही अपनी खूबसूरती का कहर