- Hindi News/
- Fashion Trends/
- Fashion Trends Actress Malavika Mohanan Shares Photos In Monokoni Cost 6000 187753
6,000 की कट-आउट मोनोकनी में मालविका मोहनन ने हाई किया टेंपरेचर, फैंस हुए फिदा
By: Pinki Tue, 01 Feb 2022 5:58 PM
गॉर्जियस एक्ट्रेस मालविका मोहनन इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियां मना रही है। जहां से वे लगातार अपने फैंस को सिजलिंग फोटोज और वीडियोज शेयर करके इंप्रेस कर रही हैं। अब एक्ट्रेस ने मोनोकनी में अपनी सेक्सी फोटोज शेयर करके इंटरनेट का टेंपरेचर हाई कर दिया है।
मालविका मालदीव वेकेशन की लेटेस्ट फोटोज में स्टाइलिश कट आउट मोनोकनी में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने मोनोकनी संग व्हाइट श्रग भी कैरी किया है। मालविका ने अपने मोनोकनी लुक को गोल्डन कलर के लॉन्ग नेकपीस के साथ टीम अप किया, जो उनके लुक में स्टाइल स्टेटमेंट एड कर रहा है। ओपन हेयर और लाइट मेकअप में मालविका काफी स्टनिंग लग रही हैं। मालदीव की खूबसूरत लोकेशन और नीले आसमान के नीचे मालविका के किलर पोज उनकी तस्वीरों में चार चांद लगा रहे हैं।
मालविका का ये मोनोकनी लुक काफी ग्लैमरस और स्टनिंग लग रहा है। फैंस एक्ट्रेस के लुक पर फिदा हो रहे हैं। मालविका की तस्वीरों को 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
आप भी खरीद सकते है
आप भी अगर मालविका की तरह ऐसा स्टाइलिश और ग्लैमरस बीच लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की मोनोकनी को ऑनलाइन खरीद सकती हैं। इस मोनोकनी की कीमत 6,160 रुपये है। ऑनलाइन वेबसाइट पर ये आपको कई अलग-अलग साइज में मिल जाएगी
ये भी पढ़े :
# तेजस्वी-करण कुंद्रा का डिनर डेट, पैपराजी ने कहा 'भैया-भाभी'; VIDEO