अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी जैसे दमदार एक्टर्स के लीड रोल वाली सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। 30-35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों यानि शुक्रवार, शनिवार और रविवार मिलाकर 10 करोड़ के आसपास का कारोबार कर लिया है। 500 से कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'ऊंचाई' के लिए पहले दिन की 1.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जंप मिला और शनिवार को इसकी कमाई डबल से भी ज्यादा हुई। शनिवार को 'ऊंचाई' ने 3.64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला। अब रविवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आने लगे हैं। शरुआती अनुमान में कहा जा रहा है कि फिल्म ने 5.20 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है। फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म की कमाई और भी बेहतर हो सकती है। इस हिसाब से 'ऊंचाई' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन आराम से 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है।
हालाकि, फिल्म का असली चैलेंज सोमवार से शुरू होगा। सारी नजर इस बात पर रहेगी कि हफ्ते के पहले कामकाजी दिन फिल्म की कमाई, ओपनिंग कलेक्शन के बराबर टिके रहने में कामयाब रहेगी या कम होगी। आने वाले शुक्रवार यानी 18 नवंबर को अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' सिनेमाघरों में रिलीज होनी है और इसे लेकर जनता के बीच अच्छा बज बना हुआ है। ऐसे में 'ऊंचाई' के लिए अच्छा कलेक्शन करने का मौका गुरुवार तक ही है। अब 4 दिनों में अगर फिल्म का रोजाना का कलेक्शन 2 करोड़ से निचे नहीं जाता है तो एक हफ्ते में एक हफ्ते में 16-17 करोड़ का कारोबार कर लेगी जो आगे के लिए फिल्म का रास्ता आसान करेगा और तभी हिट होने का मौका बनेगा।