सैफ पर हुए हमले के बाद दिए गए बयान पर उर्वशी ने दी सफाई, मानी अपनी गलती, कहा-जोश में खो दिया होश

By: Rajesh Mathur Sat, 25 Jan 2025 11:16:03

सैफ पर हुए हमले के बाद दिए गए बयान पर उर्वशी ने दी सफाई, मानी अपनी गलती, कहा-जोश में खो दिया होश

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (30) हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय हो गया है। पिछले दिनों उर्वशी ने सैफ अली खान पर हुए अटैक को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया था, जिस पर लोग भड़क गए। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रॉल किया गया। अब उर्वशी ने अपने बयान पर सफाई दी है। उर्वशी ने ‘फिल्मफेयर’ के साथ बातचीत में अपनी गलती मानते हुए कहा कि मुझे और केयरफुल होना चाहिए था जब मैं सैफ के मामले में जवाब दे रही थी। वो इंसिडेंट सुबह 4 बजे हुई थी और मेरा इंटरव्यू सुबह 8 बजे था। यही वजह है कि मुझे पता नहीं था।

मुझे बस इतना याद है कि जब मैं सुबह उठी किसी ने मुझे बताया कि सैफ को चोट लगी है। मुझे नहीं पता था उन्हें कितनी गहरी चोट लगी है। फिल्म फ्रेटर्निटी से होने के नाते मेरी पूरी फीलिंग्स उनके साथ हैं। अब वे ठीक हो गए हैं, लेकिन अब तक मुझे नहीं पता कि उनके साथ हुआ क्या। सब अलग स्टोरी बता रहे हैं इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा किस पर विश्वास करूं और किस पर नहीं। उस दिन जो मेरा इंटरव्यू था वो मेरी फिल्म ‘डाकू महाराज’ की सक्सेस के लिए था।

मैं अपनी फिल्म के बारे में इसलिए बार-बार बात करती रही क्योंकि इंटरव्यू उसी को सेलिब्रेट करने के लिए था। मैं अपने पैरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं, मेरे लिए वे भगवान की तरह हैं। मैं थोड़ा ज्यादा एक्साइटेड हो गई जो उन्होंने मुझे गिफ्ट्स दिए। हम हिंदी में बोलते हैं न जोश में होश खो देना। वही हुआ मेरे साथ।

urvashi rautela,actress urvashi rautela,saif ali khan,actor saif ali khan,urvashi saif,daku maharaj,saif attack,urvashi interview

उस दिन ‘डाकू महाराज’ मूवी की सफलता का जश्न मना रही थीं उर्वशी

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को सैफ के अपार्टमेंट में एक अनजान व्यक्ति ने घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। इसी दौरान उर्वशी का इंटरव्यू हुआ, जिसमें उन्होंने सैफ के साथ हुई घटना पर कहा कि यह बहुत ही खराब है।

अब ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसके लिए मेरी मां ने मुझे हीरे वाली रोलेक्स घड़ी तोहफे में दी है, जबकि मेरे पिता ने मुझे मेरी उंगली पर एक छोटी घड़ी तोहफे में दी है, लेकिन हम इसे खुलेआम पहनने में आत्मविश्वास महसूस नहीं करते हैं। उर्वशी के सैफ पर हुए हमले को ज्यादा तवज्जो नहीं देने से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े :

# कठुआ जिले में आतंकी हमले की कोशिश, सेना ने की जवाबी कार्रवाई, तलाशी अभियान जारी

# जयपुर में होगा IIFA अवॉर्ड 2025 का सिल्वर जुबली समारोह, दिया कुमारी ने कहा- यह हमारे लिए गर्व की बात

# जनसंख्या में संतुलन बनाने के लिए हिंदू पैदा करें 3 बच्चे, मंदिरों से हटे सरकार का नियंत्रण!, VHP की महाकुंभ बैठक में बड़े फैसले

# हलवा सेरेमनी: क्या सच में बनता है हलवा? जानें इसमें कौन-कौन सी चीजें होती हैं इस्तेमाल

# 2 News : संन्यास लेकर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता, स्क्रीनिंग में डिंपल की नातिन ने लूटी महफिल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com