2 News : शाहरुख ने कहा, मैं 60 का हो जाऊंगा लेकिन 30 का दिखता हूं, ‘किंग’ को सुजॉय के बजाय ये कर रहे डायरेक्ट

By: Rajesh Mathur Mon, 27 Jan 2025 12:11:42

2 News : शाहरुख ने कहा, मैं 60 का हो जाऊंगा लेकिन 30 का दिखता हूं, ‘किंग’ को सुजॉय के बजाय ये कर रहे डायरेक्ट

सुपरस्टार शाहरुख खान (59) जहां भी जाते हैं वहां छा जाते हैं। शाहरुख का दिलचस्प अंदाज और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर सबको अपनी ओर खींचता है। बॉलीवुड में तीन दशक से भी ज्यादा समय बिता चुके शाहरुख को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। इस बीच शाहरुख ने रविवार (26 जनवरी) को दुबई (UAE) के ग्लोबल विलेज में एक कार्यक्रम में भाग लिया। इस इवेंट से शाहरुख के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो को शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब ने शेयर किया।

इवेंट में स्टेज पर मौजूद शाहरुख कहते हैं कि मैं एक साल बाद 60 साल का हो जाऊंगा, लेकिन मैं 30 साल का दिखता हूं। मैं बस आपको बताना चाहता हूं, मैं कुछ चीजें भूल जाता हूं यार।” शाहरुख के चाहने वालों को उनका यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है। इसके अलावा शाहरुख ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं सिर्फ यहीं शूटिंग नहीं कर रहा हूं, मैं इसे मुंबई में भी शूट कर रहा हूं, जब मैं कुछ महीनों में वापस जाऊंगा। मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं। उन्होंने ‘पठान’ बनाई थी इसलिए वे बहुत सख्त हैं।

लोगों को फिल्म के बारे में मत बताना कि तुम इसमें क्या कर रहे हो इसलिए मैं आपको नहीं बता सकता लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि यह आपका मनोरंजन करेगी, आपको मजा आएगा। मैंने कई टाइटल इस्तेमाल किए हैं...अब हमारे पास टाइटल खत्म हो गए हैं...अब ‘किंग’ में शाहरुख खान, शाहरुख खान की तरह में। यह थोड़ा शो ऑफ था।

shahrukh khan,superstar shahrukh khan,shahrukh dubai,shahrukh uae,shahrukh movies,shahrukh age,king movie,siddharth anand,sujoy ghosh

मैं वास्तव में 7-8 सालों से ऐसी फिल्म करना चाहता था : शाहरुख

उल्लेखनीय है कि शाहरुख की ‘किंग’ में उनके साथ बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी हैं। 'मुंज्या' स्टार अभय वर्मा भी फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगे। शाहरुख के बयान से साफ हो गया है कि अब इस फिल्म का डायरेक्शन सुजॉय घोष की जगह सिद्धार्थ आनंद करेंगे। इससे पहले किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म किस टाइप की होगी, इसका खुलासा किया था। शाहरुख ने कहा था कि यह एक एक्शन ड्रामा है, यह दिलचस्प होगी।

मैं कुछ समय से ऐसी फिल्म करना चाहता था और मैं वास्तव में 7-8 सालों से ऐसी फिल्म करना चाहता था। हमें लगा कि सुजॉय सही विकल्प होंगे, क्योंकि हम चाहते थे कि यह सच में एक बेहतरीन फिल्म हो। हम सभी एक शानदार, एक्शन, इमोशनल फिल्म बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। बता दें कि अभी 'किंग' की रिलीज डेट और अन्य जानकारियों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com