बिखरे बाल, डार्क सर्कल, आंख के नीचे निशान... उर्फी का ऐसा हाल देख टेंशन में आए फैंस; VIDEO

By: Pinki Wed, 04 Jan 2023 09:54:56

बिखरे बाल, डार्क सर्कल, आंख के नीचे निशान... उर्फी का ऐसा हाल देख टेंशन में आए फैंस; VIDEO

ग्लैमर गर्ल उर्फी जावेद (Urfi Javed) का मंगलवार रात का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लेट नाइट उर्फी जावेद डिनर के लिए पहुंची थीं। तभी पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। बिखरे बाल, डार्क सर्कल, आंख केनीचे निशान... उर्फी का ऐसा हाल देख लोग टेंशन में आ गए हैं। उर्फी नो मेकअप लुक में थीं और अचानक से पैपराजी को देखकर मुंह छिपाने लगीं। बालों से चेहरा छिपाने कीकोशिश कर रही थीं। हाथों से अपनी सूजी हुई आंख को हाइड करने की कोशिश कर रही थीं। उन्होंने मास्क पहना हुआथा। उर्फी को इसतरह से देखना किसी के लिए भी शॉकिंग था। पैपराजी किसी भी तरह से उर्फी की फोटो क्लिक करना चाहते थे।

urfi javed,urfi javed news,urfi javed no makup look viral,urfi javed news in hindi,urfi javed photos,urfi javed video

रेस्टोरेंट पहुंचने के बाद भी पैपराजी ने उर्फी जावेद का पीछा नहीं छोड़ा। उर्फी जावेद की बाहर से पैपराजी फोटो क्लिक करने की कोशिश करते दिखे। उर्फी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें उनकी एक आंख के नीचे निशान नजर आता है। आंखों के नीचे काले घेरे साफ दिखते हैं। आंखें भी एक्ट्रेस की सूजी हुई हैं। उर्फी का ये बदला हुलिया देख फैंस हैरान है।

urfi javed,urfi javed news,urfi javed no makup look viral,urfi javed news in hindi,urfi javed photos,urfi javed video

उर्फी जावेद आए दिन अपने रिस्की आउटफिट की वजह से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में रहती हैं। उनका अतरंगी और एक्सपेरिमेंटल फैशन सेंस हर कोई जानता है। जिसकी वजह से ट्रोल भी होती है। पर ग्लैमर गर्ल को इन आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा। वे बिंदास अपने कपड़ों संग एक्सपेरिमेंट करती हैं और सोशल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com