सौम्या कांबले बनीं 'India’s Best Dancer 2' की विनर, ट्रॉफी के साथ मिली कार और 15 लाख रुपये
By: Priyanka Maheshwari Mon, 10 Jan 2022 12:23:29
‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ के ग्रैंड फिनाले में महाराष्ट्र की सौम्या कांबले ने बाजी मारते हुए इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली हैं। सौम्या को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 15 लाख रुपए का चेक और स्विफ्ट कार गिफ्ट मिली। उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को 5 लाख रुपए के चेक से सम्मानित किया गया। बेस्ट 5 फाइनलिस्ट में से जयपुर के गौरव सरवन को फर्स्ट रनर अप और ओडिशा की रोजा राणा को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। वहीं, असम के रक्तिम ततुरिया को इस प्रतियोगिता में चौथा स्थान मिला तो जमरुथ पांचवे नंबर पर रहे।
‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ को टेरेंस लुईस, गीता कपूर और मालाइका अरोड़ा ने जज किया था। फिनाले में मलाइका नहीं आ पाई थीं, उनकी जगह एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty )नजर आईं और गेस्ट के तौर पर रैपर बादशाह और गीतकार मनोज मुंतशि शो में दिखाई दिए। शो के फिनाले में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मिका सिंह और कोरियोग्राफर धर्मेश सर भी पहुंचे हुए थे।
जीत के बात सौम्या ने कही ये बात
ट्रॉफी जीतने के बाद सौम्या कहती हैं, 'मैं अपने एहसास को शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं इमोशनल हो गई हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे वोट किया और इस सफर में मेरा साथ दिया और उन लोगों की भी शुक्रगुजार हूं, जो मेरी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा बन गए।खास तौर पर इस शो में मेरी कोरियोग्राफर और मेरी मेंटर वर्तिका दीदी जो इस सफर में मेरे साथ रहीं। मैं उनकी बहुत आभारी हूं। मैंने इंडियाज़ बेस्ट डांसर का हिस्सा बनकर बहुत कुछ सीखा और मुझे अपने जैसी सोच रखने वाले लोग मिले, जो डांसिंग को लेकर उतने ही पैशनेट हैं, जितनी कि मैं हूं। मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है, लेकिन डांस यकीनन मेरे भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। मैं सभी जजों मलाइका मैम, टेरेंस सर और गीता मां को भी धन्यवाद देती हूं जो अपने विनम्र शब्दों और प्रेरणा के साथ इस शो में हम सभी के लिए एक बड़ी ताकत बनकर खड़े रहे।'