
टेलीविजन की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम, तेजस्वी प्रकाश, आज अपनी चमक और सफलता के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। लंबे समय तक छोटे पर्दे पर काम करने के बाद बिग बॉस 15 ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और उनकी लोकप्रियता में गजब का इजाफा हुआ। लेकिन इन ऊंचाइयों के पीछे संघर्ष, आर्थिक तंगी और ढेर सारी मेहनत की कहानी छिपी है।
शुरुआती दिनों का संघर्ष और आर्थिक तंगी
हाल ही में तेजस्वी ने नयनदीप रक्षित के पॉडकास्ट में अपने करियर की शुरुआती चुनौतियों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनके लिए पैसा कमाना बेहद जरूरी हो गया था। लेकिन गर्व की बात यह है कि उन्हें कभी ऐसा काम नहीं करना पड़ा, जो उनकी पसंद या सिद्धांतों के खिलाफ हो।
तेजस्वी ने कहा, “मैं किसी तरह से एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखने में सफल रही और अब मुझे अपना काम बेहद पसंद है। एक समय के बाद पैसों की कमी भी खत्म हो गई।”
मां के लिए लिया बड़ा फैसला
अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए तेजस्वी ने एक भावुक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने ठान लिया था कि जिस दिन वह खुद कमाने लगेंगी, उस दिन से उनकी मां को कभी काम नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “घर में किसी चीज की कमी नहीं थी, लेकिन जब भी हमें कुछ चाहिए होता, तो मां हर हाल में उसे लाकर देती थीं, चाहे उन्हें खुद त्याग क्यों न करना पड़े।”
आज हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन
तेजस्वी का मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी पाया, वह अपने और अपने परिवार के त्याग की वजह से है। यही कारण है कि अब वह खुद को कभी ऐसी आर्थिक स्थिति में नहीं देखना चाहतीं, जैसी पहले थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कभी पैसों की तंगी झेलने वाली तेजस्वी की आज नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपए है।














