बॉलीवुड के मोस्ट एनर्जेटिक और कूल एक्टर रणवीर सिंह इस बार अपने अतरंगी फैशन के लिए नहीं बल्कि न्यूड फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए है। सोशल मीडिया पर एक्टर के न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। कुछ को रणवीर का स्टाइल पसंद आ रहा है तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। इस बीच एक और न्यूड फोटोशूट चर्चा में आ गया है। तमिल एक्टर और बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा के पति विष्णु विशाल ने रणवीर से इंस्पायर होकर खुद को रोक नहीं सके और बिना कपड़ों के फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया।
Well... joining the trend !
— VISHNU VISHAL (VV) (@TheVishnuVishal) July 23, 2022
P.S
Also when wife @Guttajwala turns photographer... pic.twitter.com/kcvxYC40RU
विष्णु विशाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ये सनसनी मचा देने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। विष्णु विशाल इंस्टाग्राम पर सेमी न्यूड तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों को साथ उन्होंने कैप्शन भी लिखा है और बताया किसने उनके लिए ये फोटोशूट किया है। उन्होंने 4 तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'चलिए... मैंने भी काफी हद तक ट्रेंड ज्वाइन किया और वो भी तब जब आपकी वाइफ फोटोग्राफर बन जाए। इसके साथ उन्होंने ज्वाला गुट्टा को टैग किया है।
तमिल एक्टर अपने इस फोटोशूट को बिस्तर पर लेटकर कराया है। तस्वीरें में विष्णु विशाल काफी कॉन्फिडेंट लग रहे हैं। तस्वीरों में उन्होंने अपनी लोअर बॉडी को तकिया से ढका हुआ है। आपको बता दें कि विष्णु विशाल तमिल एक्टर, प्रोड्यूसर के अलावा क्रिकेटर भी हैं। उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) में शानदार क्रिकेट खेला है।