TMKOC को फिर लगा बड़ा झटका,14 साल बाद डायरेक्टर ने छोड़ा शो, बताई ये वजह

By: Priyanka Maheshwari Tue, 03 Jan 2023 3:37:07

TMKOC को फिर लगा बड़ा झटका,14 साल बाद डायरेक्टर ने छोड़ा शो, बताई ये वजह

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। यह तो पिछले काफी समय देख रहे है कि एक के बाद एक कई सितारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है। दिशा वकानीऔर शैलेश लोढ़ा जैसे बड़े कलाकार अब इस शो का हिस्सा नहीं है। वहीं, अब खबर आ रही है कि शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो क्वीट कर दिया है। मालव राजदा तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को पिछले 14 सालों से डायरेक्ट कर रहे हैं। सबसे शॉकिंग बात ये है कि सालों के लंबे सफर के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया है। उनका ये फैसला यकीनन हर किसी के लिए हैरान करने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार, मालव राजदा ने 15 दिसंबर को तारक मेहता शो की आखिरी शूटिंग की थी। HT को सूत्र ने बताया है कि शो के डायरेक्टर मालव राजदा और प्रोडक्शन हाउस के बीच अनबन चल रही थी, जिस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया।हालांकि, मालव राजदा ने किसी भी तरह के विवाद से साफ इंकार कर दिया है। उन्हका कहना है कि आप अगर अच्छा काम करते हैं तो टीम में क्रिएटिव डिफ्रेंस होना आम बात है। लेकिन ये शो को बेहतर बनाने के लिए होता है। प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरी कोई अनबन नहीं हुई है। शो और असित भाई (शो के प्रोड्यूसर) का मैं आभारी हूं।

मालव राजदा ने आखिर शो क्यों छोड़ा? इस सवाल पर उन्होंने कहा- '14 सालों तक शो करने के बाद मुझे लगा कि मैं अपने कंफर्ट जोन में चला गया था। मुझे लगता है कि खुद को क्रिएटिवली ग्रो करने के लिए आगे बढ़कर खुद को चैलेंज करना जरूरी है।'

अपनी 14 सालों की जर्नी के बारे में बात करते हुए मालव राजदा ने कहा- 'ये 14 साल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं। इस शो से मुझे सिर्फ फेम और पैसा ही नहीं मिला है, बल्कि मेरी लाइफ पार्टनर प्रिया भी मिली है।'

आपको बता दे, डायरेक्टर मालव राजदा से पहले राज अनादकट, शैलेश लोढ़ा और दिशा वकानी ने भी शो को छोड़ दिया हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com