
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘O’Romeo’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। हालांकि, रिलीज़ से पहले ही यह फिल्म कुछ विवादों में भी घिर चुकी है। वहीं, शाहिद ने अपनी दूसरी फिल्म ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म के निर्माता होमी अदजानिया ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की और सोशल मीडिया पर शूटिंग के खत्म होने का जश्न साझा किया।
होमी अदजानिया ने शेयर किया खास पोस्ट
होमी अदजानिया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना केक कट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ होमी ने लिखा, "कॉकटेल 2 की शूटिंग खत्म हो गई है। हो सकता है मैं थोड़ा पक्षपाती हूँ, लेकिन यह मेरे लिए खास है। मेरी शानदार टीम और कलाकारों को ढेर सारा प्यार, जिन्होंने मेरी इस बेतुकी हरकत को बर्दाश्त किया।"
इस पोस्ट में होमी के उत्साह और टीम के साथ अपने अनुभव को बखूबी दर्शाया गया।
कास्ट का रिएक्शन
होमी अदजानिया की इस पोस्ट पर कॉकटेल 2 की कास्ट ने भी प्रतिक्रिया दी। कृति सेनन ने लिखा, “लव यू, होम्स्टर।” वहीं रश्मिका मंदाना ने लिखा, “होम्स्टर!!! आपको ढेर सारा प्यार!!”। इसके अलावा, जोया अख्तर ने दिल और ताली बजाने वाले इमोजी के साथ पोस्ट पर कमेंट किया। पोस्ट वायरल होते ही फैंस ने निर्देशक से फिल्म का टीज़र जल्दी रिलीज़ करने की रिक्वेस्ट करनी शुरू कर दी।
‘कॉकटेल 2’ की स्टार कास्ट
फिल्म में शाहिद कपूर, कृति सेनन और रश्मिका मंदाना के अलावा अर्जुन रामपाल, डिंपल कपाडिया और रोहित सराफ भी अहम भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 2012 में रिलीज़ हुई ‘कॉकटेल’ की अगली कड़ी है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म ने बॉलीवुड में नए रिश्तों और जीवन के मोड़ को दर्शाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
शूटिंग खत्म होने के बाद टीम ने अपनी मेहनत और इस नए प्रोजेक्ट को लेकर उत्साह मनाते हुए एक यादगार पल सोशल मीडिया पर साझा किया, जो दर्शकों के लिए फिल्म की प्रतीक्षा को और बढ़ा रहा है।












