लोकप्रिय कॉमेडियन सामय रैना ने लंबे समय की चुप्पी के बाद आखिरकार यूट्यूब पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड को लेकर हुए विवाद के बाद से सामय कानूनी परेशानियों में घिर गए थे। इस शो के दौरान किए गए एक विवादित कमेंट पर भारी नाराजगी जताई गई, जिसके चलते कई एफआईआर दर्ज हुईं और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया।
सामय रैना ने साझा किया क्रिप्टिक नोट
कानूनी पचड़े में फंसने के बाद सामय ने यूट्यूब से अपने शो के सभी एपिसोड हटा दिए। हालांकि, शुक्रवार रात (22 फरवरी) को उन्होंने यूट्यूब चैनल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। यह पोस्ट सिर्फ उनके पेड मेंबर्स के लिए था, जिसमें उन्होंने सिर्फ दो इमोजी—दिल और हग का इस्तेमाल किया। यह इशारा उनके समर्थकों के प्रति आभार और एकजुटता जताने के लिए किया गया।
"संभालना मुश्किल हो गया," सामय ने डिलीट किए सभी वीडियो
एक फैन ने सामय की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसे एक मिनट में 7500 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे। वहीं, एक रेडिट यूजर ने टिप्पणी की, "मेंबर्स ओनली पोस्ट को चार मिनट में 11K लाइक्स मिल गए, यह काफी बड़ी बात है।" हालांकि, कुछ फैंस का मानना था कि यह संख्या सामय की लोकप्रियता के मुकाबले काफी कम है। एक यूजर ने लिखा, "अगर यह पोस्ट पब्लिक होती, तो अब तक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके होते।"
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद और कानूनी पचड़ा
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद की जड़ में शो के एक पैनल मेंबर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा किया गया आपत्तिजनक कमेंट था। इस बयान के बाद शो से जुड़े सामय रैना समेत अन्य लोगों पर भी सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई और कई एफआईआर दर्ज कराई गईं।
फिलहाल, सामय रैना ने कोई विस्तृत बयान नहीं दिया है, लेकिन उनके पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि वह इस विवाद से आहत हैं और चीजों को संभालना उनके लिए मुश्किल हो गया है। अब देखना होगा कि वह इस मामले पर आगे क्या रुख अपनाते हैं और क्या वाकई 'इंडियाज गॉट लेटेंट' की वापसी होगी या नहीं।