बॉलीवुड के दो सुपरस्टार सलमान खान और ऋतिक रोशन की जोड़ी ने फैंस को ऐसा सरप्राइज दिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। हाल ही में रिलीज हुए एक हाई-ऑक्टेन एडवरटाइजमेंट में दोनों एक साथ नजर आए, और इस शानदार केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया।
स्पाई यूनिवर्स के दो सुपरस्टार्स पहली बार एक साथ
सलमान और ऋतिक, जो वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की दो बड़ी फिल्मों—‘टाइगर’ और ‘वॉर’—के लीड सुपर स्पाई के रूप में जाने जाते हैं, पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आए। यह एड फिल्म अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी है और इसमें दोनों एक जबरदस्त एक्शन पैक्ड मिशन पर नजर आ रहे हैं। यह जोड़ी पहली बार एक साथ आई, तो फैंस खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर जल्द ही स्पाई यूनिवर्स क्रॉसओवर की मांग तेज हो गई।
फैंस की डिमांड – "टाइगर और कबीर को साथ देखना है!"
सलमान खान ने इस एड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स एक दमदार रेस्क्यू मिशन पर दिखाई दे रहे हैं। इस एड ने फैंस को इतना एक्साइटेड कर दिया कि उन्होंने तुरंत सलमान और ऋतिक की एक फिल्म की मांग कर डाली। एक यूजर ने लिखा, "टाइगर और कबीर सीक्रेट मिशन पर एक साथ!" वहीं दूसरे ने कहा, "सलमान और ऋतिक को एक साथ एक्शन फिल्म में देखना चाहिए!"
फिल्म के लिए एटली को किया गया टैग!
इतना ही नहीं, कई फैंस ने डायरेक्टर एटली को टैग करते हुए आग्रह किया कि वह अपनी अगली फिल्म में ऋतिक को सलमान के अपोजिट कास्ट करें। खबरों की मानें तो एटली इस वक्त अपनी डबल हीरो फिल्म के लिए साउथ के किसी सुपरस्टार की तलाश में हैं, लेकिन फैंस अब इस रोल में ऋतिक को देखना चाहते हैं।
क्या पहले साथ काम कर चुके हैं सलमान और ऋतिक?
दिलचस्प बात यह है कि सलमान और ऋतिक ने कभी स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया, लेकिन ऋतिक ने साल 1995 में आई फिल्म ‘करण अर्जुन’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इस फिल्म में सलमान और शाहरुख खान मुख्य भूमिकाओं में थे और इसे ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था।
आगामी प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ की तैयारी में जुटे हैं, जिसे ए.आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी और यह ईद 2025 (28 मार्च) को रिलीज होगी।
वहीं, ऋतिक रोशन ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी होंगी। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को रिलीज होगी।
क्या सलमान और ऋतिक एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे? फैंस को इस बड़े ऐलान का बेसब्री से इंतजार है!