
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स में आयोजित हुए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के गाने 'नाटू नाटू' को सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ का अवॉर्ड मिला है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए इस गाने ने टेलर स्विफ्ट के गीत ‘कैरोलिना’, ग्रेगोरी मान के ‘चाओ पापा’, लेडी गागा के ‘होल्ड माय हैंड’, फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’ के गीत ‘लिफ्ट मी अप’ को हराकर खिताब अपने नाम किया। गाने को मिले कामयाबी के बाद, अभिनेता राम चरण ने कहा कि अगर फिल्म भी ऑस्कर जीतती है, तो वह और जूनियर एनटीआर ऑस्कर के मंच पर भी डांस करेंगे।
एक इंटरव्यू में जब अभिनेता राम चरण से पूछा गया कि क्या वो ऑस्कर के स्टेज पर डांस करेंगे अगर नाटु-नाटु को नोमिनेट किया जाता है तो? इस पर उन्होंने कहा कि बेशक, अगर वे हमें पुरस्कार देने जा रहे हैं तो क्यों नहीं। हम इस गाने पर एक बार नहीं बल्कि 17 बार डांस करेंगे। आपको बता दे, तेलुगू ट्रैक नाटु नाटु को म्यूजिक डायरेक्टर एमएम केरावनी ने तैयार किया है और इस गाने को काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है।














