आजकल इंस्टाग्राम पर रील बनाना एक फैशन नहीं, बल्कि जुनून बन चुका है। लेकिन यह जुनून कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की तेज़ रफ्तार ट्रेन के साथ दौड़ती हुई दिख रही है। इस वीडियो में लड़की रेलवे ट्रैक के पास खड़ी होती है और जैसे ही ट्रेन पास आती है, वह उसकी स्पीड के साथ दौड़ने लगती है। ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से निकल जाती है, और लड़की कुछ सेकंड्स तक उसपर दौड़ती रहती है, फिर जैसे ही ट्रेन नजरों से ओझल होती है, वह रुक जाती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ट्रेन के पास खड़ी होकर बहुत करीब से दौड़ने का जोखिम उठाती है, जबकि उसके दोस्त या तिपाई पर कैमरा सेट होता है। बैकग्राउंड में सस्पेंस भरा म्यूजिक चलता है और लड़की अपने स्टंट को पूरी तरह से अंजाम देती है, जबकि ट्रेन काफी तेज़ी से आगे बढ़ जाती है। हालांकि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज बटोर चुका है, लेकिन अब लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि क्या रील के लिए अपनी जान खतरे में डालना अब एक नया ट्रेंड बन गया है?
यह पहली बार नहीं है जब किसी रील क्रिएटर ने रेलवे ट्रैक के पास स्टंट करने का खतरा उठाया है। रेलवे और प्रशासन ने कई बार चेतावनी दी है कि ट्रैक के पास वीडियो बनाना कानूनी रूप से अपराध है और इससे जान का जोखिम बना रहता है। फिर भी, कुछ लोग लाइक्स और व्यूज की लालच में सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करके ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बाज नहीं आते।