बॉलीवुड की पहली सुपरहीरो फिल्म कृष ने एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है। इस फिल्म के अब तक 3 शानदार पार्ट्स रिलीज हो चुके हैं, और हर पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। लेकिन काफी वक्त से फिल्म के चौथे पार्ट को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी। हाल ही में, 2024 में, कृष 4 को लेकर मेकर्स ने कुछ महत्वपूर्ण अपडेट्स शेयर किए थे। अब, दा रोशन्स की सक्सेस पार्टी के दौरान, राकेश रोशन ने इस मोस्ट अवेटेड फिल्म कृष 4 के बारे में बड़ा ऐलान किया है। इस फिल्म से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स सामने आए हैं, जो कि कास्टिंग से जुड़े हैं।
16 फरवरी 2025 को हाल ही में रिलीज़ हुई डॉक्युमेंट्री दा रोशन्स के क्रिएटर्स ने नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज की सक्सेस पार्टी आयोजित की। इस दौरान फोटोग्राफी सेशन में रेखा और राकेश रोशन भी नजर आए, और दोनों ने अन्य उपस्थित लोगों के साथ मिलकर फोटोज के लिए पोज दिए। इसी दौरान, एक शख्स ने यह सवाल पूछा कि क्या कृष 3 में रेखा का रोल होगा। इस पर राकेश रोशन ने तुरंत जवाब दिया, "है, है, सब है।" अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और इसे देख फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
इस पार्टी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साल 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान राकेश रोशन से उनके डायरेक्शन करियर के बारे में सवाल पूछा गया था। उनसे पूछा गया था कि क्या वे भविष्य में कोई फिल्म डायरेक्ट करेंगे या नहीं, तो उनका जवाब था कि वे अब भविष्य में कोई भी फिल्म नहीं बनाएंगे। हालांकि, जल्द ही टीम की तरफ से कृष 4 फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी।
उन्होंने एक और इंटरव्यू में कहा था कि वह फिल्म के प्रोजेक्ट पर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। वे जब तक फिल्म के प्लॉट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हो जाएंगे, तब तक इस पर आगे नहीं बढ़ेंगे। फिलहाल, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है, लेकिन इसमें अभी कुछ बदलाव की संभावना भी है। इस बीच, ऋतिक रोशन वॉर 2 फिल्म का हिस्सा हैं, और वे आलिया भट्ट की फिल्म अल्फा का भी हिस्सा होंगे।