अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के डायरेक्शन में बनने वाली राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म 'भीड़' (Bheed) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'भीड़' में भारत में कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों को हुईं अलग-अलग समस्या की कहानी को दिखाया जाएगा। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की ये फिल्म 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग काफी उत्सुक हो गए हैं और इसकी रिलीज का इंतजार करने लगे हैं।
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'भीड़' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ा। लॉकडाउन को दौरान अलग-अलग शहरों में फंसे प्रवासियों को अपने घर जाने के लिए काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा। सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य स्तर पर क्या-क्या कमियां रहीं और क्या इंतजाम को लेकर बुनी कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना महामारी बढ़ने के कारण केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया था। जिसके चलते तमाम प्रवासी भारतीय अलग-अलग शहरों में फंस गए थे।
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' को लॉकडाउन के तीन साल बाद 24 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म 'भीड़' में राजकुमार राव और भूमि पडेनेकर के अलावा पंकज कपूर, दीया मिर्जा, आशुतोष राणा, कृतिका कामरा, वीरेंद्र सक्सेना, आदित्य श्रीवास्तव जैसे स्टार्स भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा समसामायिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इससे पहले 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15', 'थप्पड़' सहित तमाम फिल्म का डायरेक्शन किया है।