बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के 2012 में 69 साल की उम्र में निधन ने पूरे देश को भावुक कर दिया था। हाल ही में उनकी कथित गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सुपरस्टार ने अपनी जिंदगी के आखिरी साल में भारी मानसिक और शारीरिक पीड़ा झेली थी।
'एक साल में ही टूट गए थे राजेश खन्ना'
अवंती फिल्म्स के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अनीता आडवाणी ने बताया कि राजेश खन्ना की तबीयत इतनी बिगड़ गई थी कि वह पूरी तरह टूट गए थे। उन्होंने कहा, "वह एक साल में ही फिजिकली और इमोशनली पिघल गए थे। मैं उन्हें इस हाल में नहीं देख सकती थी। वह पूरे दिन रोते रहते थे।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या राजेश खन्ना को पहले से अपने अंत का आभास था, तो अनीता ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा, "उन्होंने इसे खुद बुलाया था, इसे आमंत्रित किया और खुद ही इसे स्वीकार कर लिया था।"
'राजेश खन्ना अस्पताल में अंतिम सांस नहीं लेना चाहते थे'
राजेश खन्ना के करीबी दोस्त भूपेश रसीन ने भी इस पर बात की और कहा कि वह कभी नहीं चाहते थे कि उनका निधन अस्पताल में हो।
'आशीर्वाद' को म्यूजियम बनाना चाहते थे काका
अनीता ने राजेश खन्ना के मशहूर बंगले 'आशीर्वाद' को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुपरस्टार ने अपने इस घर को एक म्यूजियम बनाने का सपना देखा था, ताकि उनकी विरासत को आने वाली पीढ़ियां देख सकें। उन्होंने कहा, "वह इस घर को हमेशा के लिए संजोकर रखना चाहते थे। उन्होंने 150 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया था, सिर्फ इसलिए कि यह घर 100 सालों तक बना रहे। लेकिन जब इसे गिरा दिया गया, तो मैं भी उसके साथ मर गई।"
आखिरी दिनों में परिवार के साथ बदले रिश्ते
राजेश खन्ना की जिंदगी के आखिरी साल में उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया और बेटियां ट्विंकल और रिंकी उनसे ज्यादा मिलने लगी थीं। 2013 में रेडिफ को दिए इंटरव्यू में अनीता ने कहा था, "वे कुछ घंटों के लिए आते थे और जब मैं घर से बाहर होती थी, तो फोन कर पूछते थे कि मैं कब लौटूंगी, ताकि वे जाने का समय तय कर सकें।" हालांकि, धीरे-धीरे अनीता और डिंपल कपाड़िया के बीच संबंध बेहतर हो गए और उन्हें खुशी थी कि उनके आखिरी समय में उनका परिवार उनके साथ था।