बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2: द रूल' अब छोटे पर्दे पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारतीय टेलीविज़न पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्रीमियर में से एक बनकर इतिहास रच दिया है। एक वायरल ट्वीट में मेकर्स ने बताया कि फिल्म को 5.1 टीवीआर (TV Rating) हासिल हुई है, जो देश की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग की औसत रेटिंग 3.9 से भी ज्यादा है।
फिल्म निर्माताओं ने ट्वीट में लिखा, "बड़े पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर। छोटे पर्दे पर भी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर। #Pushpa2TheRule (Hindi) ने बना डाली ऐतिहासिक व्यूअरशिप... पुष्पा का रूल जारी है।"
A record breaking blockbuster on the big screens. 🔥
— Pushpa (@PushpaMovie) June 14, 2025
A record breaking blockbuster on the small screens. 🤙#Pushpa2TheRule (Hindi) has a record breaking viewership with 5.1 TVR with a massive reach of 5.4 CRORES ❤🔥
The iconic rule continues 💥#Pushpa2#WildFirePushpa
Icon… pic.twitter.com/yzAvykdNNM
सूत्रों के अनुसार, फिल्म की इस बड़ी सफलता का श्रेय अल्लू अर्जुन के करिश्माई अभिनय और फिल्म की दमदार कहानी को जाता है, जिसने देशभर के दर्शकों से गहरा जुड़ाव बना लिया। खास बात यह रही कि फिल्म ने क्रिकेट जैसे मेगा इवेंट्स को भी व्यूअरशिप के मामले में पीछे छोड़ दिया है, जो यह दिखाता है कि सिनेमा अब टीवी पर भी "अपॉइंटमेंट व्यूइंग" बन चुका है।
सुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ में अल्लू अर्जुन एक बार फिर 'पुष्पराज' के आक्रामक और दमदार अवतार में लौटे हैं। उनके साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने भी अपने किरदारों से गहरी छाप छोड़ी है। फिल्म में जहां एक ओर एक्शन सीक्वेंस को भव्य रूप में पेश किया गया है, वहीं देवी श्री प्रसाद का संगीत और रसूल पुकुट्टी की साउंड डिज़ाइन भी दर्शकों को बांधे रखती है।
फिल्म की डायलॉग डिलीवरी, सिनेमाई माहौल, और मुख्य किरदार का ट्रांसफॉर्मेशन दर्शकों को सिनेमाघरों में जितना पसंद आया था, अब टीवी स्क्रीन पर भी उतना ही असरदार साबित हो रहा है। पुष्पा 2 की यह टीवी पर सफलता इस बात का प्रमाण है कि मनोरंजन का दबदबा अब सिर्फ थिएटर तक सीमित नहीं रहा।