'हजारों कहानियां बनाओं, लेकिन हमारे देवी-देवताओं का मजाक मत उड़ाओ', आदिपुरुष पर बोले मुकेश खन्ना
By: Priyanka Maheshwari Sat, 08 Oct 2022 3:23:34
प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर उठे विवाद पर मुकेश खन्ना ने अपनी राय रखी है। मुकेश खन्ना ने ‘आदिपुरुष’ में मुख्य पात्रों में किए गए बदलावों के बारे में बात की। अपने एक इंटरव्यू में मुकेश ने कहा कि लोग हजारों कहानियां बना सकते हैं लेकिन ‘हमारे देवी-देवताओं’ का मजाक नहीं उड़ा सकते।
मुकेश खन्ना ने कहा कि उन्हें हिंदू किरदारों का उसी तरह सम्मान करना चाहिए जैसे वह साउथ की फिल्मों में करते हैं। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा, 'उन्होंने कलयुग को महाभारत की व्याख्या के तौर पर बनाया। लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि वे इसे दोहरा रहे हैं।'
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि रामायण और महाभारत जैसे महाकाव्यों को तकनीक से नहीं बनाया जा सकता। कुछ लोग कहते हैं, ‘आप कौन होते हैं आपत्ति करने वाले जब सेंसर बोर्ड ने इसे पास किया है?’ सेंसर बोर्ड कोई हमारा बाप नहीं है। यह सुप्रीम कोर्ट नहीं है। 1 हजार कहानियां बनाओ, लेकिन हमारे देवी-देवताओं का मजाक मत उड़ाओ। तभी आपकी फिल्म चलेगी।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, 'देखिए जब यहां बायकॉट कल्चर था तब भी ‘कार्तिकेय 2’ ने कितना अच्छा काम किया। यदि आप हिंदू पात्रों का उपयोग करते हैं, तो उनका सम्मान करें जैसे वे दक्षिण की फिल्मों में करते हैं।'
ये भी पढ़े :
# Adipurush: 'आज का रावण ऐसा ही दिखता है', सैफ अली खान के लुक पर डायरेक्टर ओम राउत ने कही ये बात