अभिनेता कार्तिक आर्यन ने निर्माता करण जौहर के साथ फिल्म नागजिला के लिए एक बार फिर हाथ मिलाया है। इन दोनों की जोड़ी ने पहली बार तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए साथ काम किया था, और अब, उस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद, मृगदीप सिंह लांबा की सुनसनीखेज कहानी ने उन्हें फिर से एक साथ ला दिया। नागजिला में कार्तिक आर्यन इच्छाधारी नाग के रूप में दिखाई देंगे, जो दर्शकों को गुदगुदाएंगे। न्यूज 18 की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नागजिला में अभिनेता रवि किशन की भी धमाकेदार एंट्री हो गई है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, नागजिला के निर्माता लगातार ऐसे कलाकारों की तलाश में थे, जिनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की हो। इस ध्यान में रखते हुए, निर्माता ने अभिनेता रवि किशन के साथ हाथ मिलाया है। रिपोर्ट में बताया गया है, "फिल्म नागजिला में कार्तिक आर्यन और अभिनेता रवि किशन साथ में काम करेंगे। यह दोनों का पहला फिल्म प्रोजेक्ट होगा। निर्माता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कार्तिक और रवि के किरदारों के बीच जबरदस्त कॉमेडी सीन्स हों।"
एक सूत्र ने आगे कहा, "नागजिला के निर्माता ऐसे कलाकारों की तलाश में हैं, जो कॉमेडी में माहिर हों। रवि किशन उनके पहले पसंदीदा हैं, क्योंकि उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन है। पिछले साल रवि किशन की लापता लेडीज रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। इसमें उनकी कॉमिक टाइमिंग ने सभी का दिल जीत लिया था। कार्तिक और रवि मिलकर नागजिला में दर्शकों को खूब हंसी दिलाएंगे।"