टीवी की मशहूर अभिनेत्री और 'अक्षरा' के नाम से पहचान बनाने वाली हिना खान मूल रूप से कश्मीर की रहने वाली हैं। हाल ही में 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से ठीक कुछ दिन पहले ही हिना खान कश्मीर में थीं और वहां की खूबसूरत वादियों की झलक अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर रही थीं। इस दुखद घटना में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसे लेकर हिना बेहद व्यथित हैं। खुद मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली हिना ने न सिर्फ इस अमानवीय घटना की निंदा की है, बल्कि एक मुस्लिम होने के नाते समस्त हिंदू और भारतीय समुदाय से माफी भी मांगी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बयां किया दर्द
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "यह दिन मेरे लिए और पूरे देश के लिए एक काला दिन है। मेरी आंखें नम हैं, दिल भारी है। जब तक हम सच्चाई का सामना नहीं करते, तब तक हमारी संवेदनाएं अधूरी हैं। खासकर एक मुस्लिम होने के नाते, अगर हम सच को स्वीकार नहीं करते, तो हमारी बातें केवल सतही रह जाती हैं। कुछ ट्वीट्स, कुछ शब्द… बस इतना ही।"
"जो आतंकवादी खुद को मुसलमान कहते हैं, वो इंसान नहीं हो सकते"
उन्होंने लिखा, “जिन आतंकवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया, उनका मुस्लिम होने का दावा भी डरावना है। मैं सोच भी नहीं सकती कि किसी इंसान को बंदूक की नोक पर जबरन धर्म बदलने को मजबूर किया जाए और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया जाए। ये कल्पना ही रूह कंपा देने वाली है। मेरा दिल टूट चुका है।”
"मैं माफी मांगती हूं… दिल से"
हिना आगे लिखती हैं, “एक मुस्लिम होने के नाते, मैं अपने सभी हिंदू भाइयों-बहनों और समस्त भारतीयों से माफी मांगती हूं। मैं शर्मिंदा हूं। एक भारतीय और एक इंसान के तौर पर यह घटना मेरे दिल को झकझोर गई है। मैं उन सभी के लिए प्रार्थना करती हूं जिन्होंने इस हमले में अपनों को खोया। भगवान उन्हें इस असहनीय दर्द को सहने की शक्ति दें। मैं उन आत्माओं की शांति के लिए भी प्रार्थना करती हूं जो इस नफरत की आग में खो गईं।”
"मैं नफरत के कारोबारियों से नफरत करती हूं"
हिना ने इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, “मैं इस हमले की खुलकर आलोचना करती हूं। मैं उन सभी से घृणा करती हूं, जिन्होंने ऐसा किया। चाहे वे किसी भी धर्म के हों, मेरे लिए वे इंसान नहीं हैं। मैं शर्मिंदा हूं कि कुछ मुस्लिमों के कृत्य ने इस देश के भाईचारे को ठेस पहुंचाई। मैं अपने सभी भारतीयों से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि कृपया हम सबको एक साथ देखें। हम सब एक हैं, हम सब भारतवासी हैं।”
"मैं अपने देश और सुरक्षाबलों के साथ खड़ी हूं"
हिना ने लिखा, “मैं एक भारतीय हूं और अपने राष्ट्र, अपने सैनिकों और सुरक्षाबलों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी हूं। मैं अपने देश के उस फैसले का समर्थन करती हूं जो इस आतंक का करारा जवाब देगा। मैं इस देश में रहने वाले हर धर्म के लोगों को समान रूप से सुरक्षित और सम्मानित देखना चाहती हूं।”
"मैं आम कश्मीरी की पीड़ा समझती हूं"
हिना ने आगे लिखा, “मैं आज के कश्मीर में बदलाव देख रही हूं। लोगों में शांति और सामान्य स्थिति लौटने की उम्मीद देख रही हूं। मुझे आम कश्मीरी के लिए अफसोस है, जो इस नफरत की राजनीति में पिस रहा है। हाल के दिनों में घाटी में फहराए गए तिरंगे और भारत के पक्ष में लगते नारों ने दिल को राहत दी है। मैं इन कोशिशों की सराहना करती हूं और चाहती हूं कि यह भावना और मजबूती से आगे बढ़े।”
"अब समय है कश्मीर को फिर से पाने का"
हिना कहती हैं, “अब वक्त आ गया है कि हम कश्मीरी अपने कश्मीर को फिर से पाएं—वो कश्मीर जहां एक कश्मीरी पंडित और एक कश्मीरी मुसलमान एक ही परिवार का हिस्सा थे। मैं अपने सभी कश्मीरी भाइयों और बहनों से आग्रह करती हूं कि हम इस नफरत की चादर को फाड़कर सह-अस्तित्व के रास्ते पर चलें। मैं अपने पंडित भाइयों से अपील करती हूं—कृपया घर लौट आइए। यह घर आपका भी है।"
"हम सबसे पहले भारतीय हैं"
अपनी भावुक पोस्ट के अंत में हिना ने लिखा, “मैं एक भारतीय, एक मुसलमान और सबसे पहले एक इंसान के रूप में न्याय चाहती हूं। आज का समय हमारे एकजुट होने का है। हमें उन्हें वह न देने देना चाहिए जो वे चाहते हैं—विभाजन और नफरत। आइए, हम बिना किसी राजनीति, नफरत या एजेंडे के एक साथ आएं। क्योंकि अंत में, हम सबसे पहले भारतीय हैं। जय हिंद!”