
5 दिसंबर 2025 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है, जहां प्रभास, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे तीन दिग्गज सितारों की फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी। दिलचस्प बात यह है कि ये टक्कर केवल स्टारपावर की नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग जॉनर की फिल्मों की भी है — हॉरर कॉमेडी, एक्शन ड्रामा और इमोशनल थ्रिल।
प्रभास की 'द राजा साब': डर और हंसी का कॉम्बो
प्रभास 'द राजा साब' में पहली बार एक हॉरर कॉमेडी करते नजर आएंगे। यह फिल्म 'स्त्री' जैसी फिल्मों की सफलता की राह पर चलने वाली लग रही है, जहां डर और मनोरंजन का अनोखा मेल दर्शकों को खूब पसंद आता है। प्रभास की स्टारपावर और कॉमिक टाइमिंग इसे एक बड़े वर्ग का चहेता बना सकती है।

रणवीर की 'धुरंधर': पावर-पैक्ड एक्शन का वादा
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' एक एक्शन ड्रामा है जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। रणवीर की एनर्जी, मजबूत स्क्रीन प्रेज़ेंस और भारी स्टारकास्ट इसे क्लैश की सबसे बड़ी दावेदार बना सकती है।
शाहिद कपूर की रहस्यमयी फिल्म: एक मजबूत रचनात्मक गठजोड़
हालांकि शाहिद कपूर की फिल्म का नाम अब तक सामने नहीं आया है, लेकिन यह साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज के साथ उनकी पहली फिल्म होगी। ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी फिल्मों से उनकी जोड़ी पहले ही दर्शकों का विश्वास जीत चुकी है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि यह फिल्म भी दर्शकों के दिलों को छूने वाली होगी।
दिसंबर के पहले शुक्रवार का खास रिकॉर्ड
अगर पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह साफ नजर आता है कि दिसंबर का पहला शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए बेहद शुभ साबित हुआ है। 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने जहां 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर धमाका किया, वहीं विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने भी 130 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा छू लिया। इसके बाद 2024 में अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज होते ही तहलका मचाते हुए 1100 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन दर्ज किया। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में रिलीज़ होने वाली फिल्में न केवल दर्शकों को आकर्षित करती हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ऐतिहासिक प्रदर्शन करती हैं।
क्या कहता है आंकड़ों का गणित?
बॉक्स ऑफिस पर होने वाले इस बड़े टकराव के बावजूद तीनों फिल्मों के पास सफलता की पूरी संभावना नजर आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि तीनों फिल्मों का दर्शक वर्ग अलग-अलग है — प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का फैनबेस साउथ से लेकर पैन इंडिया तक फैला हुआ है, वहीं रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉलीवुड के पारंपरिक और मिडिल इंडिया के दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो सकती है। शाहिद कपूर, जो शहरी युवाओं के बीच एक मजबूत पकड़ रखते हैं, अपनी अलग छवि और दमदार अभिनय से अपनी फिल्म के लिए आकर्षण बनाएंगे। इसके अलावा, इन तीनों फिल्मों के जॉनर भी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं — हॉरर-कॉमेडी, एक्शन-ड्रामा और इमोशनल थ्रिल — जो दर्शकों को वैकल्पिक अनुभव देने का काम करेंगे। साथ ही, लंबा वीकेंड और देशभर में सिनेमाघरों की भरपूर उपलब्धता के चलते तीनों फिल्मों को पर्याप्त स्क्रीन स्पेस भी मिल सकता है, जिससे यह टक्कर एक साथ तीनों के लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
5 दिसंबर 2025 को होने वाला यह टकराव शायद आम टकराव नहीं होगा, बल्कि यह एक ऐसा मौका हो सकता है जब तीनों फिल्में एक साथ ब्लॉकबस्टर बन जाएं। दर्शकों को हंसी, एक्शन और इमोशन का तगड़ा डोज़ मिलेगा और इंडस्ट्री को मिलेगा एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड। आंकड़े तो यही कह रहे हैं — इस बार लड़ाई में हार किसी की नहीं होगी।














