पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। गुरुवार को फिल्म की रिलीज के पहले दिन ही देशभर के थिएटरों में भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन इस उत्साह के बीच एक चौंकाने वाली घटना तेलंगाना के मन्चेरियल जिले से सामने आई है। एक व्यक्ति ने 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग ना होने पर थिएटर में तोड़फोड़ की और मालिक को जान से मारने की धमकी दे डाली।
तेलंगाना के थिएटर में हंगामा
यह घटना मन्चेरियल जिले के चेन्नूर कस्बे में स्थित श्रीनिवास थिएटर की है। रिपोर्ट के अनुसार, थिएटर में 'पुष्पा 2' ना दिखाए जाने से एक शख्स ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में वह अपने दोस्तों के साथ थिएटर में घुस गया और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए। यही नहीं, उस व्यक्ति ने थिएटर के मालिक राजामल गौड़ को फिल्म नहीं चलाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
थिएटर मैनेजमेंट ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
'पुष्पा 2' के लिए बेतहाशा दीवानगी
फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज के बाद पूरे देश में दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी और फिल्म का क्रेज बड़े रिकॉर्ड बना रहा है। हालांकि, कुछ फैंस का ये जुनून डिस्टर्बिंग घटनाओं को भी जन्म दे रहा है।