
एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं ज्यादा शानदार प्रदर्शन कर रही है। शुरुआत में फिल्म की रफ्तार धीमी थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ यानी दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इसे नई उड़ान दे दी। नतीजा यह है कि अब यह फिल्म सिर्फ वीकेंड पर ही नहीं, बल्कि वीक डेज में भी करोड़ों की कमाई कर रही है।
पहले हफ्ते महावतार नरसिम्हा ने 44.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद दूसरे हफ्ते कमाई में जबरदस्त उछाल आया और यह आंकड़ा 73.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानी शुक्रवार को भी फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का मजबूत कलेक्शन किया। इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका कुल कलेक्शन 126.25 करोड़ रुपये हो चुका है।
सबसे खास बात यह है कि 15 दिनों की कमाई के साथ महावतार नरसिम्हा ने आलिया भट्ट की 2018 की ब्लॉकबस्टर राज़ी को भी पीछे छोड़ दिया है। राज़ी ने अपने समय में भारत में 123.74 करोड़ रुपये कमाए थे और सुपरहिट का दर्जा पाया था। अब महावतार नरसिम्हा ने यह रिकॉर्ड तोड़कर अपनी अलग पहचान बना ली है।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की मजबूत पकड़ को देखते हुए मेकर्स ने इसका ओटीटी प्रीमियर फिलहाल टाल दिया है। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने साफ किया है कि अभी किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ डील फाइनल नहीं हुई है। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि सिर्फ उनके आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से आने वाली जानकारी पर ही भरोसा करें।
सिर्फ 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी महावतार नरसिम्हा महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली फिल्म है। मेकर्स ने अगले 12 वर्षों में इस फ्रेंचाइज़ी की 6 और फिल्मों की योजना बनाई है, जिनमें शामिल हैं—
महावतार परशुराम (2027)
महावतार रघुनंदन (2029)
महावतार द्वारकाधीश (2031)
महावतार गोकुलानंद (2033)
महावतार कल्कि भाग 1 (2035)
महावतार कल्कि भाग 2 (2037)
स्पष्ट है कि महावतार नरसिम्हा ने न सिर्फ एनिमेटेड फिल्मों के लिए नए मापदंड स्थापित किए हैं, बल्कि आने वाले सालों के लिए एक मजबूत सिनेमैटिक यूनिवर्स की नींव भी रख दी है।














