छोटी बच्ची को पसंद नहीं आई शाहरुख खान की 'पठान', पिता ने किया ट्वीट, एक्टर ने दिया ये जवाब

By: Pinki Sun, 05 Feb 2023 5:04:36

छोटी बच्ची को पसंद नहीं आई शाहरुख खान की 'पठान', पिता ने किया ट्वीट, एक्टर ने दिया ये जवाब

भारत में 400 करोड़ नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 750 करोड़ ग्रॉस के साथ 'पठान' शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसी बीच, एक फैन से शाहरुख को ट्विटर पर टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी छोटी सी बच्ची से पूछ रहा है, 'अहाना कौन सी मूवी देखकर आई थी?’, तो उस बच्ची ने कहा, 'पठान'। फिर उस शख्स ने पूछा कि उसे फिल्म कैसी लगी? तो बच्ची ने 'न' में जबाव दिया। इसके बाद उस शख्स ने इस वीडियो को शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान ooops'।

इस ट्वीट को देखते ही शाहरुख खान ने तुरंत अपने नन्हे फैन को ट्विटर पर रिप्लाई किया और लिखा, 'ओ ओ!! अभी और मेहनत करनी है। ड्राइंग बोर्ड पर वापस। युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते। देश के युवाओं का सवाल है। कृपया उस पर डीडीएलजे आजमाएं… शायद वह रोमांटिक प्रकार है… बच्चे जिन्हें आप कभी नहीं जानते!'

ये भी पढ़े :

# शाहरुख खान के लिए बुरी खबर, ऑनलाइन लीक हुई 'पठान', कमाई पर पड़ेगा असर!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com