भारत में 400 करोड़ नेट कलेक्शन और वर्ल्डवाइड 750 करोड़ ग्रॉस के साथ 'पठान' शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इसी बीच, एक फैन से शाहरुख को ट्विटर पर टैग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी छोटी सी बच्ची से पूछ रहा है, 'अहाना कौन सी मूवी देखकर आई थी?’, तो उस बच्ची ने कहा, 'पठान'। फिर उस शख्स ने पूछा कि उसे फिल्म कैसी लगी? तो बच्ची ने 'न' में जबाव दिया। इसके बाद उस शख्स ने इस वीडियो को शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, ‘शाहरुख खान ooops'।
@iamsrk Ooops pic.twitter.com/uePgawGkUg
— Abhishek kumar (@AbhiKmr88) February 5, 2023
इस ट्वीट को देखते ही शाहरुख खान ने तुरंत अपने नन्हे फैन को ट्विटर पर रिप्लाई किया और लिखा, 'ओ ओ!! अभी और मेहनत करनी है। ड्राइंग बोर्ड पर वापस। युवा दर्शकों को निराश नहीं होने दे सकते। देश के युवाओं का सवाल है। कृपया उस पर डीडीएलजे आजमाएं… शायद वह रोमांटिक प्रकार है… बच्चे जिन्हें आप कभी नहीं जानते!'