2 News : सासू मां के साथ शिरडी के दरबार में पहुंचीं कैटरीना, इधर ‘स्काई फोर्स’ से सारा-वीर का वीडियो वायरल
By: Rajesh Mathur Mon, 16 Dec 2024 8:07:39
एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने हाल ही शादी की तीसरी सालगिरह मनाई थी। वे इस खास मौके का जश्न मनाने के लिए राजस्थान आए थे। खास बात ये है कि उनकी शादी भी राजस्थान में ही हुई थी। कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं। अब कैटरीना शिरडी के साईं बाबा के दरबार में पहुंचीं, जहां उनकी सासू मां बीना कौशल भी उनके साथ थीं। कैटरीना एकदम ट्रेडिशनल लुक में थीं।
सिंपल व्हाइट सलवार-कुर्ते में मंदिर पहुंचीं। उन्होंने सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था। वायरल वीडियो में कैटरीना साईं बाबा के सामने श्रद्धा से सिर झुकाएं और पूजा करती दिख रही हैं। दर्शन के बाद श्री साईबाबा संस्थाा की ओर से प्रशासकीय अधिकारी प्रज्ञा महांडुले-सिनारे ने कैटरीना का सम्मान किया। इस मौके पर मंदिर के प्रमुख विष्णुत थोरात भी मौजूद थे। हालांकि इस दौरान कैटरीना ने मीडिया वालों से कोई बात नहीं की।
शिरडी से लौटने के बाद कैटरीना एयरपोर्ट पर भी स्पॉट हुईं। वहां उन्होंने पहले सासू मां को उनकी कार तक छोड़ा, उन्हें प्यार से गले लगाया और फिर अपनी कार में बैठीं। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि कपल ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना को आखिरी बार इसी साल डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। कैटरीना ने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है।
Katrina kaif and her Mother in law at Shirdi temble today#katrinakaif pic.twitter.com/nGhOLU7Iqu
— Golden Kay (@goldfishkat) December 16, 2024
‘स्काई फोर्स’ के गाने में साथ-साथ थिरकते दिखे सारा अली खान और वीर पहाड़िया
अक्षय कुमार की देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर वीर पहाड़िया भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस बीच रेडिट पर फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है, जिसमें सारा और वीर गढ़वाली गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। सारा सफेद साड़ी पहने हुए बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक बौद्ध मंदिर के सामने वीर के साथ डांस कर रही हैं। वीर फॉर्मल सूट पहने हुए मूंछों वाले लुक में हैं। दोनों इस दौरान गाने को एंजॉय कर रहे हैं। गाना मसूरी की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया।
उल्लेखनीय है कि सारा पूर्व में वीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी खबरों में रह चुकी हैं। सारा ने फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह एकमात्र ऐसा शख्स है जिसे मैंने डेट किया है। मेरी लाइफ में मेरा कोई और बॉयफ्रेंड नहीं है। बता दें सारा और कार्तिक आर्यन के अफेयर की खबरें भी खूब चली थीं। इस साल दोनों एक बार फिर से कुछ मौकों पर साथ दिखे थे, जिससे लगा था कि उनका फिर से पैचअप हो गया है।
हालांकि यह बात किसी ने कंफर्म नहीं की। जहां तक ‘स्काई फोर्स’ फिल्म की बात है तो यह 1965 के भारत-पाकिस्तान हवाई युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के साहसिक जवाबी हमले की कहानी है। भारतीय वायु सेना पर बनी यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़े :
# 2 News : देखें-जितेंद्र और शोभा ने मनाई शादी की 50वीं सालगिरह, आलिया के किचन में है ये प्यारी तस्वीर
# जयपुर: उत्कर्ष कोचिंग सील, छात्रों के प्रदर्शन के बीच जांच जारी
# जयपुर में मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को कुचला, बिजली का पोल तोड़ते हुए फार्म हाउस की दीवार में घुसी
# मेथी रायता : घर के हर सदस्य को आएगा पसंद, शरीर स्वस्थ रखने में भी करता है मदद #Recipe
# संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के पास कुएं से निकली माँ पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति